उत्तर प्रदेशराजनीति

अलविदा की नमाज़ से पहले मस्जिदों में आस पास कराई साफ़ सफाई

आगरा। रमज़ान के आख़िरी जुमा अलविदा की नमाज़ से पूर्व क्षेत्रीय पार्षद विमलेश राठौर के पति मानसिंह राठौर द्वारा अपने क्षेत्र की सभी मस्जिदों के आस पास साफ़ सफाई की व्यवस्था कराई गई। सुबह से नमाज़ की तैयारी के चलते सफाई कर्मचारी अलर्ट मोड पर रहे। साफ सफाई के बाद मस्जिदों के आस पास चूना भी डलवाया गया।

इस मौके पर पार्षद पति मानसिंह राठौर ने बताया कि ईद से पहले अलविदा के जुमा की नमाज़ से पहले मस्जिदों के आस पास साफ़  सफाई का कार्य करवाया गया है। हमारी पार्टी का जो संकल्प है सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास इस पर हम कार्य कर रहे हैं। जिससे सभी त्यौहार ठीक से प्रेम स्नेह से मनाया जा सके। आज अपने क्षेत्र सभी मस्जिदों पर सफाई की गई और चुन डलवाते हुए और बोला गया