त्यौहार ईद पर सभी लोग आपसी गिला शिकवा दूर करें- हाजी तहसीन सिद्दीकी
संवाद।। तौफीक फारूकी
गुरसहायगंज गांधीनगर मदरसा मजहरूल उलूम में दिखी गंगा-जमुनी तहजीब:इफ्तार पार्टी में हिंदू-मुस्लिम एकता की झलक, सैकड़ों लोगों ने की शिरकत
पूर्व विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी पूर्व विधायक ताहिर हुसैन सिद्दीकी पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत तहसीन सिद्दीकी की तरफ से दावत-ए-रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया इस मौके पर बड़ी संख्या में रोजेदारों ने शिरकत सपा नेता समेत कई नेता शामिल इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न समुदायों के लोग शामिल हुए और सामाजिक सौहार्द का अद्भुत नजारा देखने को मिला रोजा इफ्तार पार्टी में रोजेदारों ने को शिरकत, मांगी अमन चैन की दुआ रमजान सिर्फ इबादत का महीना नहीं, बल्कि प्रेम, एकता और भाईचारे का भी संदेश देता है. पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत तहसीन सिद्दीकी

फर्रुखाबाद सपा जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि किसी के इफ्तार या व्रत में शामिल होकर आपसी प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देना भी प्रभु की भक्ति है और कहा भाजपा नफरत फैलाने का काम करती है। इस पावन अवसर पर सभी रोजेदारों की गरिमायी उपस्थिति को स्नेह और एकता का संगम बताया.
पूर्व विधायक ताहिर हुसैन सिद्दीकी ने बताया कि रमजान का महीना रहमतों और बरकतों से भरा होता है। उनका कहना है कि जो व्यक्ति रोजेदार को इफ्तार कराता है, अल्लाह उसे रोजेदार के बराबर सवाब देता है। इस माह में एक नेकी का सत्तर गुना पुण्य मिलता है उन्होंने कहा कि वे हमेशा क्षेत्र के लोगों के सुख-दुख में साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने लोगों से अपने लिए दुआ की अपील की ताकि वे जनता की हर परेशानी में मददगार साबित हो सकें।

पूर्व विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी ने सभी को ईद की मुबारकबाद दी और समाज में शांति व एकता बनाए रखने की अपील की उन्होंने कहा, “हमारे देश के गुलिस्तां में नफरत की कोई जगह नहीं है. इस देश की जड़ें आज भी सर्वधर्म समभाव और सार्वभौमिकता से जुड़ी हुई हैं.” उन्होंने सभी के रोजे कबूल होने की दुआ
पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत हाजी तहसीन सिद्दीकी ने कहा कि रमजान मुकद्दस का महीना होता है। इसमें रोजेदार रोजा रखकर खुदा की इबादत करते हैं। कहा कि यह धार्मिक प्रयोजन है। इस प्रकार के कार्यक्रम से लोगों में आपसी मेल मिलाप बढ़ता है। उन्होंने कहा कि हम हिंदू-मुस्लिम सभी त्योहार मिलकर मनाते हैं। हमारे यहां हिन्दू-मुस्लिम सब मिल-जुलकर भाई-भाई की तरह रहते हैं। हम सब एक-दूसरे त्योहारों में शिद्दत से न सिर्फ शामिल होते हैं। बल्कि बराबर भागीदारी भी निभाते हैं
इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ,पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत विमल यादव , सपा पूर्व जिलाध्यक्ष नदीम फारुकी, जिला पंचायत सदस्य छोटू यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी पूर्व चेयरमैन इंद्र कुमार गुप्ता , जिला उपाध्यक्ष सौरभ कटिहार, सभासद सैनुद्दीन उर्फ भूरा इफ्तार पार्टी में कई नेता रहे मौजूद