उत्तर प्रदेश

सुकून के साथ अदा की गई अलविदा जुमे की नमाज़

संवाद।। शोएब कादरी एटा

मारहरा। माहे रमजान के आखरी जुमा अलविदा की नमाज पूरी अकीदत के साथ अदा की गई। इस दौरान नमाजियों ने देश में अमन- चैन और खुशहाली की अल्लाह से दुआयें मांगी। मस्जिदों में नमाजियों के लिये विशेष इंतजाम किये गये। गर्मी होने के बाबजूद भी नमाजियों की भीड़ दोपहर 12:30 बजे से मस्जिदों में जुटना शुरू हो गई। निर्धारित समय पर अलविदा जुमा की नमाज दरगाह खानकाहे बरकातिया में कारी यूनुस ने अदा कराई और दरगाह खानकाहे बरकातिया के सज्जाद नशीन सैयद नजीब हैदर नूरी ने मुल्क में चैन, अमन और तरक्की की दुआ अल्लाह से मांगीं। और बताया कि, रमजान का महीना बहुत ही रहमत व बरकत वाला महीना है। आखिरी जुमे को अलविदा कहा जाता है। मान्यता है कि इस मुबारक महीने में कुरान शरीफ आसमान से उतरी थी। हर मुसलमान को इस्लाम के बताये रास्तो पर अमल करने की हिदायत दी गई। सबसे बड़ी तादाद में दरगाह खानकाहे बरकातिया की मस्जिद में और जामा मस्जिद में लोग नमाज में शामिल हुए यहां पर हाफिज वकील अहमद ने नमाज पढ़ाई , छोटी मस्जिद मोहल्ला कॉम्बोह में हाफिज रिजवान मस्जिद
कुरैशियान में हाफिज मुशीर, मस्जिद शीशग्रांन में मौलाना सलाहउद्दीन,काजीयों वाली मस्जिद में हाफिज गुलाम मोइनुद्दीन, हुसैनी मस्जिद में हाफिज रईस,अकाबरी मस्जिद में हाफिज परवेज़ और मोहल्ला चौहट्टा अंसारियांन मस्जिद में हाफिज वासिफ ने नमाजों की इमामत की सभी मस्जिदों में मुल्क में अमन चैन और शान्ति बनाए रखने के लिए विशेष दुआए मांगी गईं
वहीं सुरक्षा की दृष्टि से सीओ सदर संजय सिंह एवं कोतवाली प्रभारी केके लोधी पुलिसबल के साथ गश्त करते रहे। सभी मस्जिदों, चौराहों, तिराहों पर विशेष पुलिस पिकेट लगाये गये। नगर पालिका द्वारा मस्जिदों पर सफाई और विशेष प्रबंध किये गये। इस मौके पर उपनिरीक्षक कस्बा इंचार्ज अरविंद कुमार, अशोक कुमार, अमरीश कुमार, हैड कॉन्स्टेबल प्रदीप राणा, कॉन्स्टेबल हरिओम, सतपाल, मुकेश चौधरी आदि मौजूद रहे।