अन्य

शाहजहांपुर में चार बच्चों की हत्या कर पिता ने भी की खुदकुशी

शाहजहांपुर,रोजा क्षेत्र के मानपुर चचरी गांव में बुधवार देर रात दिल दहला देने वाली घटना घटी। मानसिक अवसाद से ग्रस्त युवक ने बुधवार रात अपने चार बच्चों की सोते वक्त छुरे से गला रेतकर हत्या कर दी और बाद में उसने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। बुधवार दिन में झगड़े के बाद युवक की पत्नी अपने मायके चली गई थी।

शाहजहांपुर में मोहम्मदी रोड पर भावलखेड़ा सीएचसी से दो किलोमीटर आगे पश्चिम की ओर मानपुर चचरी गांव है। गांव के 36 वर्षीय राजीव कुमार ने बुधवार देर रात घर के अंदर 12 साल की बेटी स्मृति, नौ साल की बेटी कीर्ति, सात साल की बेटी प्रगति और पांच साल के बेटे रिषभ की सोते वक्त छुरे से गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद राजीव ने खुद भी फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

घर के बाहर करीब 15 मीटर दूर छप्पर डालकर रह रहे राजीव के बुजुर्ग पिता पृथ्वीराज ने गुरुवार सुबह छह बजे अपने पोते रिषभ को आवाज दी लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। कई बार आवाज देने के बाद पृथ्वीराज दीवार का सहारा लेकर अंदर गए तो बरामदे में बड़ी पोती स्मृति की खून से सनी लाश चारपाई पर पड़ी थी। दूसरी चारपाई पर पोती कीर्ति और प्रगति की लाश थी और दोनों की गर्दन रेती हुई थी।

तीसरी चारपाई पर पोते रिषभ का शव पड़ा था और उसका भी गला रेता हुआ था। सिराहने पर एक छुरा भी रखा हुआ था। बच्चों की खून से सनी लाशें देखकर पृथ्वीराज गश खाकर गिर गए। इसी दौरान मौके पर पहुंचे पड़ोस के लोग भी शवों को देखकर सन्न रह गए। पड़ोसियों ने कमरे में झांककर देखा तो अंदर छत के कुंडे से राजीव की लाश भी लटकी हुई थी। इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही गांव के प्रधान ने पुलिस को सूचना दी।

कुछ ही देर में एसपी राजेश द्विवेदी फोरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। एडीजी, बरेली जोन ने भी मौके पर पहुंच परिवार वालों से बातचीत की। फील्ड यूनिट ने घटनास्थल से सबूत जुटाए और फिर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

घटना के बाद राजीव की पत्नी क्रांति फतेहगंज पूर्वी के करतौली स्थित मायके से रोती-बिलखती हुई पोस्टमार्टम हाउस पहुंची। इस दौरान वह रोते-रोते कई बार बेहोश हो गई। महिला पुलिसकर्मियों ने उसे ढांढस बंधाया। चार बच्चों व राजीव की मौत के बाद गांव में मातम पसरा है और किसी भी घर में चूल्हे नहीं जले।