पटना। कन्हैया कुमार अपनी “पलायन रोको-नौकरी दो” पदयात्रा के तहत मंगलवार देर रात बनगांव पहुंचे थे, जहां उन्होंने मंदिर परिसर में सभा को संबोधित किया. लेकिन बुधवार सुबह वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अमित चौधरी के नेतृत्व में युवाओं ने विष्णु, माखन, आनंद, सूरज, सरोज और बादल के साथ मिलकर गंगाजल से उस जगह की सफाई की, जहां कन्हैया ने भाषण दिया था.
युवाओं ने दावा किया कि कन्हैया कुमार पर पहले देशद्रोह का आरोप लग चुका है और उनके बयान विवादास्पद रहे हैं.इस घटना पर राजनीतिक विवाद भी गहरा गया है. कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए कहा, “क्या अब गैर-बीजेपी समर्थकों को अछूत माना जाएगा?” वहीं, बीजेपी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “यह घटना दिखाती है कि लोग कन्हैया कुमार की राजनीति को खारिज कर रहे हैं.”