संवाद।। आरिफ़ रिज़वी
गुलामी हिन्दुस्तान हुक़ूमत कर रही हैं शर्मिंदा जनता हो रही हैं ।। मौलाना कल्बे जववाद।
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के विश्विखियात ईमाम्बाड़े की आसिफ़ी मस्जिद में अपने खुतबे मौलाना सय्यद कल्बे जवाद ने कहा कि फ़िरौन मर गया मूसा ज़िंदा हैं नमरूद मर गया इब्राहिम ज़िंदा हैं,मौलाना ने कहा हर ज़ालिम और ज़ुल्म का अंत होना है।
मौलाना ने कहा हिन्दू समाज को मीडिया के माध्यम से भ्रर्मित किया जारहा है यह कहकर कि मौलाना की मंदिर के सोने पर नियत खराब है जबकि मैने कहा कि मंदिरों में हज़ारों टन सोना ग़रीब हिन्दूँओं में बाट दिए जाए तो तमाम हिन्दूओं की स्थित सुधर जायेगी ग़रीबों की ग़रीबी दूर हो जायेगी
मौलाना ने कहा कि भले ही हिन्दुस्तान की जनता ने हिन्दुस्तान को अंग्रेज़ों से आज़ाद करा लिया हो मगर हुकूमत आज भी अमरीका और इज़राईल की गुलामी कर रही है
मौलाना ने कहा गुलामी हुकूमत कर रही है शर्मिंदा हम हो रहे हैँ।
यह बात आज मौलाना कल्बे जवाद ने खूतबे के अलावा एक सभा को संबोधित करते हुए कही मौलाना नमाज़ के बाद एक बड़ी सभा को संबोधित कर रहे थे यह सभा हर वर्ष अलविदा के जुमे बाद होती है जो शिया समाज यौमे क़ुदस के नाम से मनाते हैँ।
मौलाना ने चेलेंज किया कि इतने बड़े मजमें से एक आदमी खड़ा होकर बताये कि कल्बे जवाद ने अपने लिए हुकूमत से कुछ माँगा हो चाहे जिसकी सरकार रही हो मैने सिर्फ और सिर्फ क़ौम कि बात कही।