नई दिल्ली। सिंधी चेटी चंड मेला का आयोजन रविवार 13 अप्रैल 2025 को पंजाबी बाग पार्क, रिंग रोड, पंजाबी बाग, नई दिल्ली में सिंधी रॉयल क्लब अपने सहयोगी सिंधी जागृत सभा के सहयोग से आयोजन करेगा। इसकी जानकारी कार्यक्रम के आयोजक सिंधी रॉयल क्लब के अध्यक्ष श्री विनोद नयनवानी ने दिया उन्होंने आगे बताया इस सिंधी चेटी चंड मेला में सिंधी व्यंजन, सिंधी व्यंजन सहित सिंधी सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा जिसमें मुंबई, अहमदाबाद, अजमेर, दिल्ली के सिंधी मशहूर कलाकारों द्वारा कार्यक्रम होगा। आगे श्री विनोद नयनवानी ने कहा ऐसे कार्यक्रम होने से समाज के लोगों के अंदर हुनर और अपनी कला दिखाने का जोश आता है और साथ ही साथ सिंधी समाज की संस्कृति और कला की विरासत को अगली पीढ़ी को पहुंचाया जा सकता है।
इस अवसर पर सिंधी चेटी चंड मेला के आयोजक के सहयोगी सिंधी जागृत सभा के अध्यक्ष श्री मनोहर बलवानी ने कहा इस कार्यक्रम में सिंधी व्यंजन के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में सिंधियत की रंग सिंधी ढोल एवं शहनाई, सिंधी गायक और बहुत सारे सिंधी व्यंजन पर प्रतियोगिता होंगे जिसपर। श्री मनोहर बलवानी ने आगे बताया कार्यक्रम शाम 5:30 बजे आरंभ होगा जो रात्रि 11 बजे तक चलेगा। इसमें दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता, लोकसभा के सांसद माननीय श्री शंकर लालवानी सहित अनेकों अतिथि पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
इस अवसर पर श्री मनोहर बलवानी ने बताया इस कार्यक्रम में सिंधी समाज के हास्य कलाकार श्री पृथ्वी एलानी एवं श्री जय एलानी सतना से सिंधियत के रंग बिखरने के लिए आ रहे हैं।
सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया उत्तर भारत के अध्यक्ष श्री अशोक लालवानी ने कहा इस कार्यक्रम में सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया सहित सभी सिंधी समाज बढ़चढ़ कर भाग ले रही है इसलिए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सिंधी संस्थाएं अपने अपने क्षेत्र के पंचायतों के साथ मिलकर वहां के लोगों को कार्यक्रम में लाने की जिम्मेदारी लिया है इसलिए इस कार्यक्रम में जो लोग भी आना चाहें उनके लिए प्रवेश फ्री है किसी भी जानकारी के लिए अपने नजदीकी सिंधी पंचायत से संपर्क कर सकते हैं।