उत्तर प्रदेश

लीड बैंक एटा (केनरा बैंक) द्वारा एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया

संवाद।। शोएब कादरी एटा

एटा जिला अग्रणी प्रबन्धक प्रीतम सिंह द्वारा अवगत कराया गया है कि कलेक्ट्रेट सभागार एटा मे लीड बैंक एटा (केनरा बैंक) द्वारा एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमे जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह की अध्यक्षता मे जिले की वार्षिक ऋण योजना का विमोचन किया गया,।

बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी डॉ0नागेन्द्र नारायन मिश्रा, एल डी एम एटा प्रीतम सिंह, डीडीएम नाबार्ड पवन कुमार, उपायुक्त उद्योग प्रेम कांत, जिला कृषि अधिकारी डाॅ0 मनवीर सिंह एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

एलडीएम द्वारा बताया गया की इस बार एटा डिस्ट्रिक्ट का वार्षिक ऋण वितरण का लक्ष्य 4592 करोड़ रखा गया है जो की गत वर्ष की अपेक्षा 5 प्रतिशत अधिक है। इस बार के ऋण वितरण के लक्ष्य मे कृषि क्षेत्र मे 3195 करोड़ एमएसएमई क्षेत्र मे 1300 करोड़ एवं अन्य प्रथिमिकी क्षेत्र मे 97 करोड़ का लक्ष्य प्रस्तावित किया गया है। ज्ञात हो जिला वार्षिक ऋण योजना नाबार्ड द्वारा तैयार की गई पीएलपी ( पोटैन्श्यल लिंक प्लान ) के आधार पर बनाए जाती है।