नर्सरी से कक्षा नौ तक के छात्र-छात्राओं ने वार्षिक परीक्षाफल में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया
प्राइमरी वर्ग के छात्र मोहम्मद मशारिब, जूनियर व हाइस्कूल वर्ग की छात्रा अनिका ने किया टॉप
इटावा। शहर की प्राचीनतम शिक्षण संस्था अंजुमन हिदायतुल इस्लाम हाई स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। शनिवार को विद्यालय के नवीन सत्र के प्रारंभ होने से पहले विद्यालय में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया,जिसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा नौ तक के छात्र-छात्राओं द्वारा वार्षिक परीक्षाफल में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया गया।
इसी क्रम में कक्षा नर्सरी के अयान ने प्रथम, अली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा एक की छात्रा उन्ज़िला ने प्रथम, हसनैन ने द्वितीय, इफजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा दो की छात्रा मरियम ने प्रथम, महक ने द्वितीय तथा हसनैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।कक्षा तीन की छात्र मोहम्मद साबिक ने प्रथम, असमा ने द्वितीय तथा आरज़ू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा चार की छात्र मोह मशारिब ने प्रथम, जोया ने द्वितीय तथा समीर खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा पाँच के छात्रा अक्सा ने प्रथम, आलिया ने द्वितीय तथा खुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा छः की छात्रा सुहानी ने प्रथम, शिफा ने द्वितीय तथा मोहम्मद हसनैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा सात के छात्रा शाहाना ने प्रथम, सानिया ने द्वितीय तथा नाजिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।कक्षा आठ की छात्र मोहम्मद अयाज ने प्रथम, मोहम्मद रेहान ने द्वितीय तथा मेहनाज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 9 की छात्रा अनिका ने प्रथम, मेसर ने द्वितीय, कनीज फातिमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शाहनवाज अतहर ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री प्रभाकर राजपूत (प्रधानाचार्य) जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कर्वा बुजुर्ग, को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया । मुख्य अतिथि द्वारा प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। उन्होंने अपने संबोधन में छात्र तथा छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा शुभकामनाएं दी।
अंत में प्रधानाचार्य ने आए हुए अतिथियों व अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन आमिर खान ने किया। कार्यक्रम में फरहत अली, फरहीन नाज़, जेबा, फरहीन, इफ्फत परवीन, गुलफशा, हाफिज इकबाल अजहरी, गुलज़ार अहमद, शबनम, शाकिरा तथा मोहम्मद इमरान उपस्थित रहे।