संवाद।। जाहिद वारसी
इटावा। भारत विकास परिषद इटावा तुलसी की वार्षिक निर्वाचन की बैठक एवं शाखा का होली मिलन समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। यह बैठक सदस्य मौसमी पाल के आवास पर सम्पन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से तय हुआ कि आगामी वर्ष 2025- 26 में
डॉ कैलाश चन्द यादव, अध्यक्ष
डॉ ध्रुवकुमार गुप्ता, सचिव
मौसमी पाल कोषाध्यक्ष
संगीता सिंह, महिला संयोजिका
अंजू चौधरी, संगठन सचिव हेतु
सर्वसम्मति से चुने गए। शाखा के दायित्व ग्रहण का आयोजन पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल में किया जाएगा।
आज की इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रांतीय महिला संयोजिका नीलिमा चौधरी, डॉ कैलाश चन्द्र यादव, डॉ ध्रुव कुमार गुप्ता, डॉ अनुराग श्रीवास्तव, डॉ गीता श्रीवास्तव, अर्चना चौबे, शमीम बेगम, आशा अग्निहोत्री, शशि दीक्षित, संगीता सिंह, मौसमी पाल, मोहिनी मिश्रा, अत्रि पाण्डे, प्रेम किशन पाल, मंजू सिंह, अंजू चौधरी एवं पंकज कुमार सिंह चौहान सहित अन्य तुलसी सदस्यों की गरिमामई उपस्थिति रही। इस अवसर पर एक नवीन सदस्य सुनीता पाल ने स्वेच्छा से तुलसी की सदस्यता गृहण करने की अपनी सहमति जताई।