संवाद।। जाहिद वारसी

ग्राम प्रधानपति रमेश यादव , विजेंद्र तिमोरी,मेघसिंह वर्मा ,प्रेम सिंह शाक्य आदि पत्रकारों की उपस्थित रही उल्लेखनीय
इटावा/जसवंतनगर। ब्लॉक क्षेत्र जसवंतनगर के ग्राम सराय भूपत कटेखेड़ा में प्रेम सदभाव एवं इंसानी भाईचारा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद आमीन भाई ने अपने निज निवास सराय भूपत कटेखड़ा में कराया सामूहिक रोजा इफ्तार का आयोजन ।

आयोजित रोज़ा इफ़्तार में बड़ी संख्या में रोजेदार शामिल हुए मगरिब की नमाज़ पक्का तालाब मस्जिद के इमाम हाफ़िज़ व कारी मोहम्मद फैजान अहमद चिश्ती ने सामूहिक रूप से अदा की।

इफ़्तार पार्टी में गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिली।इसमें दोनों समुदाय के लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया ।अजान शुरू होते ही सभी लोगों ने रोजा खोला और रोजा खोलने के बाद मगरिब की नमाज़ अदा की गई ।नमाज में रोजदारों ने मुल्क में अमन शांति की प्रार्थना एवं दुआ की।

ग्राम प्रधानपति रमेश यादव ,वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी विजेंद्र तिमोरी,मेघसिंह वर्मा , प्रेस क्लब जसवन्तनगर के अध्यक्ष प्रेम सिंह शाक्य ,पंकज राठौर मनोज कुमार ,आशीष कुमार पुष्पेंद्र सिंह कांस्टेबल ,अनिल चक्र ,शिवांग तिमारी इदरीश फारूखी पंजाब केसरी ब्यूरो चीफ मसूद तैमूरी इमरान खान, आदि पत्रकारों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
इस मौके पर पूर्व प्रशासनिक अधिकारी रिजवान अहमद,क़ौमी तहफ्फुज कमेटी के संयोजक खादिम अब्बास,इस्लाम पार्टी हिंद के जिलाध्यक्ष तस्लीम अंसारी ,समाजसेवी मुन्ना खालिद चाचा , बन्ने मियां अंडे वाले,अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अब्दुल मन्नान, एल आई ओ असलम खान ,प्रभारी मोहम्मद अजीम मोअज्जम,मोहम्मद अनस, शाहबाज खान , एहतमाम खान ,मोहम्मद शानू फिरोजाबाद, आदि मौजूद रहे ।
मोहम्मद आमीन भाई के वालिद मुस्ताक अली ,भाई निजाम अली सब्बीर अली ,इस्तियाक अली ,रमजान अली सुभान अली ,भतीजा आशिफ अली आदि परिवार के लोगों ने रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल हुए लोगों का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया ।
