उत्तर प्रदेश

मस्जिद अली कालोनी में कुरान मुकम्मल होने पर हुई मीलादे महफ़िल

  • मुतवल्ली हाजी गुड्डू मंसूरी ने पेश इमाम व मोअज्जिन को किया सम्मानित

  • इटावा। मस्जिद अली कालोनी बाह अड्डा में मुतावल्ली हाजी गुड्डू मंसूरी की देखरेख में कुरान ए पाक मुकम्मल होने के मुबारक मौके पर मीलादे महफ़िल का आयोजन हुआ और पेश इमाम हाफिज मौलाना जमाल अहमद का स्वागत किया गया। महफ़िल में मुल्क में अमन शांति की दुआ हुई।
    मस्जिद अली कालोनी बाह अड्डा में हाफिज मौलाना जमाल अहमद ने कुरान ए पाक मुकम्मल कराया। इस अवसर पर मीलादे महफ़िल का आयोजन हुआ जिसमे शायर इंतिखाब आलम रौनक अशरफी ने कलाम पेश करते हुए कहा जहां में मोमिनों जन्नत अगर कहीं पर है, मदीना देखो तो कह दोगे हां यहीं पर है। हाफिज मो. कैफ ने कहा यादे मुस्तफा ऐसी बस गई है सीने में जिस्म हो कहीं अपना दिल तो है मदीने में। मशकूर आलम, हाफिज हसन खां, सुहेल वारसी ने भी कलाम पेश किए। मौलाना अब्दुल वाजिद अशरफी, मौलाना नाजिम रज़ा ने तक़रीर की। संचालन का दायित्व नदीम अहमद बरकाती एड. ने निभाया। हाजी गुड्डू मंसूरी ने कुरान ए पाक के मुकम्मल होने पर मस्जिद अली कालोनी के पेश इमाम मौलाना जमाल अहमद और मोअज्जिन मो. सलीम को अंगवस्त्र व नगद धनराशी देकर सम्मानित किया साथ ही आए हुए मेहमानों का भी शाल उढ़ाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में हाजी समी उद्दीन, हाजी लड्डन, हाजी अज़ीम वारसी, हाजी रईस अहमद, मुन्ना बाबू, साजिद हुसैन वारसी, अरशद वारसी, शफी अहमद बालक, हाफिज मो. अहमद, मसूद तैमूरी, शावेज़ नक़वी, इफ्तिखार मिर्जा, सलीम, शारिक, दानिश मिर्जा, शाहनवाज आलम सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।