उत्तर प्रदेश

सांसद रामजीलाल सुमन के निवास पर हमला एक कायराना कदम है । डॉ राय

आगरा। किसी आदमी की अनुपस्थिति में उसके घर पर हमला कोई विवेकशील और दिलेर आदमी तो नहीं कर सकता है ।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन और पूर्व मंत्री डॉ सी पी राय ने आज आगरा में  रामजीलाल सुमन के निवास पर उनसे मुलाकात किया और उनके घर पर हुए हमले के बारे में जानकारी प्राप्त किया और उसके बाद ये बयान दिया ।

डा राय ने कहा कि हमलावरों ने सुमन के पड़ोस में रहने वाले तमाम लोगों को गाड़िया तोड़ दिया जिनका राजनीति से कोई संबंध नहीं है और बाहर रखी कुर्सियां तोड़ दिया ।  रामजीलाल सुमन ने जो बयान दिया कि वो सदन में दिया था उसका सदन में जवाब दिया जा सकता था या दूसरे तथ्य पेश किए जा सकते थे । इतिहास के बारे में तमाम घटनाओं पर अलग अला मत है । रामजीलाल सुमन ने जो कहा वो बाबरनामा में लिखा है जबकि दूसरे इतिहासकारों ने अलग दृष्टिकोण भी प्रस्तुत किया है । राणा सांगा की समाधि बहुत बुरे हाल में है और उसकी किसी को सुधी नहीं है न हमला करने वालो ने उस समाधि पर कभी जाने की जहमती ही उठाया था पर सांसद में दिए बयान पर सस्ती राजनीति करने के लिए घरों से निकल आए और अब बड़ी बड़ी  बातें कर रहे है ।

डा राय ने कहा कि भारत संवाद और शास्त्रार्थ का देश है और यही यहां की संस्कृति थी है । संवाद की जगह लोकतंत्र में संसद है और अगर संसद में कही गई बातों पर इस तरह हमले होने लगेंगे तो लोकतंत्र जिंदा ही नहीं रहेगा ।

डा राय ने सवाल किया है कि जिस समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री शहर में थे उसी समय बकायदा ऐलान देकर इतना लोग सुमन जी के घर तक कैसे पहुंच गए और पुलिस की मौजूदगी में ऐसा तांडव कैसे कर पाए । सिर्फ दो ही कारण हो सकते है इस घटना के पीछे की या तो मुख्यमंत्री जी का प्रश्रय था या फिर कानून व्यवस्था और प्रशासन पूरी तरह फेल हो चुके है ।

कांग्रेस पार्टी इस तरह के किसी भी कायराना हमले की निंदा करती है और मांग करती है की हमलावरों के खिलाफ शीघ्र कठोर कार्रवाई की जाए ।