आगरा। वार्ड-67 नवलगंज में कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष आगरा सचिन चौधरी के नेतृत्व में ध्वज वंदन कार्यक्रम में ध्वजारोहण वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद कुशवाहा और अशोक सागर जी ने किया। संचालन राम वकील धाकरे जी ने किया।

वक्ताओं ने वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने,अपना नाम चैक करने व चुनाव में धांधली रोकने पर चर्चा की। कार्यक्रम में कहा गया कि मतदान से पुर्व वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करें व जिनके नाम नहीं है उन्हें उसमें जोडे।जो लोग मोहल्ला छोड़कर जा चुके है या उनकी मृत्यु हो गई हे तो उनके नाम वोटर लिस्ट से कटवाए।
वक्ताओं में मौजूद थे अनिल शर्मा,प्रवीण शर्मा, प्रदीप चंसोलिया,धर्मेंद्र बघेल, सचिन ऋषि, नीलम देवी,कपूर चंद्र रावत,रघुराज सिंह पाल,कमल शर्मा,गौरव कश्यप, विमल चौहान,धर्मेंद्र शर्मा, ठाकुरदास,अभिराज हरि, मोहन सिंह,कमला देवी,पूनम देवी,धनीराम,संतोष उपाध्याय,मुकेश पंडित, जगदीश प्रसाद शर्मा,महेश कुशवाहा,संतोष उपाध्याय,अभी कुमार व क्षेत्रीय गण।