संवाद।। सादिक जलाल
नई दिल्ली। मेरा युवा भारत(युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र संगठन और राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय विकसित भारत युवा संसद का आयोजन 20 व 21 मार्च को किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत नोडल जिले स्तर पर मध्य दिल्ली और संबंधित जिले नई दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली व शाहदरा के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिले स्तर पर बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 150 प्रतिभागियों का चयन किया गया । चयनित प्रतिभागियों ने “एक राष्ट्र, एक चुनाव- विकसित भारत की ओर” विषय पर अपने विचार रखें।
निर्णायक मंडली में डॉ नरेंद्र कुमार बिश्नोई, असिस्टेंट प्रोफेसर(लॉ फैकल्टी,दिल्ली विश्वविद्यालय), प्रोफेसर राकेश कुमार पांडे, प्रोफेसर(भौतिक विज्ञान विभाग), धीरज कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर (इतिहास विभाग), डॉ अजीत कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर (इतिहास विभाग), डॉ प्रशांत शाही, असिस्टेंट प्रोफेसर , (राजनीतिक विज्ञान) शामिल रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रोफेसर विजयलक्ष्मी नन्दा( प्रिंसिपल, मिरांडा हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय), श्रवण राम ( क्षेत्रीय निदेशक, राष्ट्रीय सेवा योजना), दिल्ली विश्वविद्यालय) व प्रोफेसर दिनेश खट्टर( प्रिंसिपल, किरोड़ीमल कॉलेज) द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
जिले स्तर पर 10 प्रतिभागियों का चयन किया गया जिन्हें राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए दिल्ली विधानसभा में अपना वक्तव्य रखने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम में प्रोफेसर जितेश राय( कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना), नेहरू युवा केंद्र से नोडल स्तर पर उदयवीर (जिला युवा अधिकारी, मध्य दिल्ली), शिवेंद्र सिंह(जिला युवा अधिकारी, उत्तर पूर्वी दिल्ली) एवं निशा कुमारी (जिला युवा अधिकारी ,नई दिल्ली जिला) उपस्थित रहे।