उत्तर प्रदेश

डॉ सुनील दिवाकर ने चैत्र नवरात्र पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं

संवाद।। तौफीक फारूकी कन्नौज

कन्नौज सदर सनातन धर्म में चैत्र नवरात्र के त्योहार को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। पंचांग के अनुसार, इस बार चैत्र नवरात्र की शुरुआत 30 मार्च से हो रही है। वहीं, इसका समापन 06 अप्रैल को होगा। इस दौरान भक्त मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करते हैं। साथ ही अपने प्रियजनों और परिवार के सदस्यों को चैत्र नवरात्र की शुभकामनाएं- मां तू ही नारायणी, तू ही करता-धरता तेरे बिना क्या होता अपना अपनी चमक से खुशियों से भर दे संसार पहले न सही इस बार देदे अपना पूरा आर्शिवाद अधर्म का नाश कर, धर्म की तू रक्षा कर अनाथों का कर पालनहार भक्तों की सुन पुकार तेरे बिना नहीं है ये जीवन क्योंकि तेरा ही तो पूरे साल रहता है इंतजार सभी भक्तों को शुभ नवरात्रि.

पूर्व प्रत्याशी 198 (कन्नौज सदर) डॉ- सुनील दिवाकर ने चैत्र नवरात्र पर सुखसमृद्धि एवं कल्याण की कामना के साथ शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि इन पर्वों से हमें परस्पर सौहार्द, सद्भाव तथा शुचिता का संदेश मिलता है। उन्होंने कहा कि नवरात्र में मां दुर्गा के विविध रूपों की पूजा वस्तुतः मातृशक्ति की आराधना है। देवी तमाम शक्तियों का एकाकार रूप है। वह अन्याय और अनीति के विरुद्ध संघर्ष की प्रेरणा देती हैं।

उन्होंने कहा कि देवी शैलपुत्री की आराधना के साथ नवरात्रि का आरंभ हो रहा है। नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की करबद्ध प्रार्थना! उनकी कृपा से हर किसी का कल्याण हो।

लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार नन्हें-नन्हें कदमों से मां आएं आपके द्वार. चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.

पूर्व प्रत्याशी 198 (कन्नौज सदर) डॉ- सुनील दिवाकर ने कहा है कि बासंतीय नवरात्र प्रकृति और शक्ति की उपासना का पर्व है। इस पर्व में उपवास, प्रार्थना एवं ध्यान का विशेष महत्व है। बासंतीय नवरात्र की प्रतिपदा से ही नववर्ष के पंचांग की गणना शुरू होती है। इस समय मौसम में परिवर्तन भी होता है। इसलिए धर्म, अध्यात्म, ज्योतिष के साथ-साथ वैज्ञानिक दृष्टि से भी नवरात्र का महत्व है।