उत्तर प्रदेश

आगरा में ईद का चांद नज़र आया

ईद उल फितर की नमाज़ 31 मार्च को अदा की जाएगी । मुफ्ती मुदस्सिर खान कादरी

आगरा । शाही जामा मस्जिद आगरा में मुफ्ती मुदस्सिर खान कादरी की अध्यक्षता में चांद कमेटी की मीटिंग सम्पन्न हुई। इस मीटिंग में मुफ्ती साहब ने चांद का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि आगरा शहर में ईद उल फितर की नमाज़ 31 मार्च को अदा की जाएगी।

मुफ्ती साहब ने कहा कि ईद आपसी भाईचारे और खुशियों का त्यौहार है। सभी लोग आपसी गिले शिकवे मिटाकर एक दूसरे से गले मिले। अपने घरवालों,रिश्तेदारों के साथ ईद के दिन गरीबों का खास ख्याल रखें। गरीबों को भी खुशियों में शामिल करे। मिलजुल कर इसकी खुशियां आपस में बांटे। मुफ्ती मुदस्सिर खान कादरी  ने सभी इमामों और अवाम से अपील करते हुए कहा कि ईद की नमाज़ के बाद अपने मुल्क हिंदुस्तान की तरक्की व खुशहाली के साथ साथ फिलिस्तीन के मुसलमानों के लिए अल्लाह से खुसूसी दुआ करे।

चांद कमेटी की मीटिंग में इस्लामिया लोकल एजेंसी के अध्यक्ष जाहिद कुरैशी, मौलाना मसरूर कादरी, हाजी शरीफ काले, मुदस्सिर कुरैशी, हाजी पठान आदि मौजूद थे।