उत्तर प्रदेशजीवन शैली

शोभायात्रा में महाकाल, बजरंग बली और राधा-कृष्ण की सजीव झांकियों बैंड बाजों पर झूमते नाचते निकले श्रद्धालु, खूब लगे भगवान झूलेलाल के जयकारे

पूज्य बहराणा साहब की ज्योति प्रज्ज्वलित कर धूमधाम से निकली भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा

देवलोक की तरह पुष्पों व आकर्षक झांकियों से सजाया गया झूलेलाल भवन, दिनभर चला भंडारा और कीर्तन

आगरा। पूज्य बहराणा साहब की ज्योति प्रज्ज्वलन के साथ जैसे ही शोभायात्रा का शुभारम्भ हुआ हर तरफ भगवान झूलेलाल के जयकारे गूंजने लगे। जय झूलेलाल सिंधी पंचायत समिति जयपुर हाउस द्वारा वरुणावतार भगवान झूलेलाल जयन्ती पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें महाकाल की झांकी आकर्षण का मुख्य केन्द्र रही, वहीं फूलों की होली खेलते राधा-कृष्ण की सजीव झांकियों ने हर भक्त को भक्ति के सागर में डुबो दिया। बजरंग बली के साथ श्रीहरि के भजनों पर श्रद्धालु भी खूब झूमें। आतिशबाजी भी की गई।


घोड़ों की अगुवाई में बैंडबाजों से भगवान झूलेलाल की झांकी के समक्ष शोभायात्रा का शुभारम्भ समिति के संरक्षक शोभाराम पुरसनानी, रमेश बालानी, अध्यक्ष सुरेश सीतलानी, महामंत्री नरेन्द्र पुरसनानी, कोषाध्यक्ष ठाकुरदास आवतानी ने पूज्य बहराणा साहब की ज्योति प्रज्ज्वलित कर व भगवान झूलेलाल की आरती कर किया। जगह-जगह शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। मीडिया प्रभारी रवि गिदवानी ने बताया कि मंदिर परिसर में दोपहर से ही भंडारा व कीर्तन के साथ भक्तिभाव में हर श्रद्धालु डूबा है। भगवान झूलेलाल की जयन्ती पर मंदिर परिसर को विदेशी फूलों व रोशनी से सजाया गया। मंदिर में सजी आकर्षक झांकियां देवलोक का एहसास कराती नजर। मंदिर में मातारानी, शिव परिवार व भगवान झूलेलाल को छप्पन भोग लगाए गए।

शोभायात्रा में झूमते गाते और आतिशबाजी करते हुए हजारों श्रद्धालु पूरे क्षेत्र में भ्रमण किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जयरामदास होतचंदानी, हारीलाल त्रिलोकानी, लक्ष्मणदास भावनानी, जितेन्द्र त्रिलोकानी, टीकमदास धनवानी, कन्हैयालाल चनदानी, जितेन्द्र तुलसानी, प्रकाश थावानी, भरत होतचंदानी, विपिन करीरा, अजय करीरा महोनहर मतलानी, धरमराज आसनानी, ओमप्रकाश परियानी, ललतेश विनोदानी, मनोज भाटिया, विनोद सीतलानी, पंकज वाधवानी, हितेश वरयानी, विक्रम वाधवानी, अशोक सीतलानी, राजा बालानी, तीर्थ भावनानी, दिनेश भगवानी, हेमंत बलानी, हरीश परसवानी, राजेश टकवानी, हरीश धनवानी, रामू त्रिलोकानी, गोपाल पुरसनानी, कमल मुलानी, दिनेश कोटवानी, सोनू मनानी, मोनू चनदानी, दीपक मोटवानी, भगवान दासवानी, आनंद गोकानी, पुनीत आवतानी आदि उपस्थित थे।

यहां हुआ शोभा यात्रा का स्वागत
-आर्य समाज मंदिर- दीपक मोटवानी के द्वारा
-अहिंसा पार्क- जयरामदास होतचंदानी जी परिवार के द्वारा
-डबल स्टोरी- सुनील बजाज जी परिवार के द्वारा
-डबल स्टोरी से आगे- लेखराज राजवानी जी परिवार के द्वारा
-गुरुजी वाले मंदिर गेट नंबर 1 -अग्रवाल संघ परिवार के द्वारा
-बुर्जी जी वाला मंदिर गेट नंबर 2 पर- दादा शोभाराम जी पुरसनानी जेठा भाई जी परिवार के द्वारा

  • प्रताप नगर चौराहा- कपूर परिवार के द्वारा
    -ओम लाइट प्रताप नगर- संस्कार भारती परिवार के द्वारा