उत्तर प्रदेशजीवन शैली

शोभायात्रा में गूंजें भगवान झूलेलाल के जयकारे, ढोल नगाड़ों पर झूमें भक्तजन

सिंधी युवा मंच व पूज्य सिंधी जनरल पंचायत शाहगंज द्वारा शहनाई, ढोल नगाड़ों पर झूमते गाते निकाली भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा

आगरा। ढोल नगाड़ों संग गूंजी भक्ति मय स्वर लहरियों संग भगवान झूलेलाल जी के डोले के प्रवेश करते ही हर तरफ जय झूलेलाल के जयकारे गूंजने लगे। श्रद्धा और भक्ति के इस अनूठे संगम में सर्वप्रथम शहनाई संग भगवान झूलेलाल के डोले के उपरान्त विध्नविनाशक गणपति की झांकी थी। सिंधी युवा मंच व पूज्य सिंधी जनरल पंचायत शाहगंज द्वारा झूलेलाल जयन्ती के उपलक्ष्य में आयोजित शोभायात्रा का शुभारम्भ हरगुनदास स्कूल से उद्घाटनकर्ता सोमनाथ धाम के योगी जहाजनाथ जी, मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री एस पी सिंह बघेल, केबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने वरुणावतार भगवान झूलेलाल की आरती कर किया।

रुई की मंडी स्थित झूलेलाल मंदिर से पावन ज्योत प्रज्ज्वलित की गई। इस अवसर पर सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सोनी, महामंत्री हेमन्त भोजवानी जी, पं. भूपेन्द्र शर्मा, पार्षद राधारानी मानवानी भी मौजूद थीं।


बैंड बाजों और ढोल नगाड़ों संग भगवान झूलेलाल व साईं लीलाशाह के भजनों पर झूमते गाते श्रद्धालुओं संग शोभायात्रा रुई की मंडी से प्रारम्भ होकर शाहगंज बाजार, संगीता रोड भोगीपुरा, जोगीपाड़ा होते हुए रुई की मंडी चौराहे पर सम्पन्न हुई। अंत में बस द्वारा सिंधुनगरी बल्केश्वर घाट जाकर सभी श्रद्धालुओं ने पावन ज्योत को विसर्जित किया। शोभायात्रा में मां दुर्गा संग नौ देवियों, स्वामी लीलाशाह भगवान, बानरों की सेना संग बाहुबली वीर हनुमान जी की आकर्षक झांकी संग बाबा ठाकुरनाथ साहिब व अंत में थी भगवान झूलेलाल की झांकी। जिसका जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से सिंधी युवा मंच के संरक्षक हेमन्त भोजवानी अध्यक्ष द्वय नरेश लखवानी व जयप्रकाश धर्मानी, चिम्मन पेरवानी, विजय भाटिया, कहैन्या सोनी, उमेश पेरवानी, भोजराज लालवानी, तुलजाराम पुरसानी, सुनील कर्मचन्दानी, किशन जसनानी, लक्ष्मण कल्यानी, हरीश टहिल्यानी, लालचंद मोटवानी, हीरालाल खूबचंदानी, प्रकाश दरियानी, नरेन्द्र नानू, थांवरदास, दौलतराम साधवानी, सुन्दरलाल खूबचंदानी, घनश्याम मूलानी, ओमप्रकाश, टीकम भारवानी, जीवतराम करमचन्दानी, लच्छू लेखवानी, विजय बाबानी नीरज मूलानी, महेन्द्र देवानी व रितेश भावनानी, मुखियाणी जयवंती पेरवानी नानकीदेवी पूजा भोजवानी, वर्षा धर्मानी, सोनम मुलानी,नेहा , पलक , हर्षिता , दृष्टि आदि सम्मानिय मौजूद थे।