बरेली। दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान(सुब्हानी मियां) व सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रज़ा क़ादरी(अहसन मियां) ने सभी को ईद की मुबारकबाद दी। सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां कहा कि ईद आपसी भाईचारे और खुशियों का त्यौहार है। सभी लोग आपसी गिले शिकवे मिटाकर एक दूसरे से गले मिले। अपने घरवालों,रिश्तेदारों के साथ ईद के दिन गरीबों का खास ख्याल रखें। गरीबों को भी खुशियों में शामिल करे।
मिलजुल कर इसकी खुशियां आपस में बांटे। साथ ही मुफ्ती अहसन मियां ने सभी इमामों और अवाम से अपील करते हुए कहा कि ईद की नमाज़ के बाद अपने मुल्क हिंदुस्तान की तरक्की व खुशहाली के साथ साथ फिलिस्तीन के मुसलमानों के लिए अल्लाह से खुसूसी दुआ करे। दरगाह पर ईद का चांद देखने का एहतिमाम किया गया। मुफ़्ती सलीम नूरी बरेलवी व नासिर कुरैशी समेत मौलाना अबरार उल हक़,शाहिद नूरी,अजमल नूरी,औरंगजेब नूरी,परवेज़ नूरी,ताहिर अल्वी,हाजी जावेद खान,मंज़ूर रज़ा,मुजाहिद बेग,सुहैल रज़ा,अरबाज रज़ा,अश्मीर रज़ा,जोहैब रज़ा,साजिद नूरी,नाजिम रज़ा,सय्यद माजिद,काशिफ रज़ा,इशरत नूरी,सबलू अल्बी आदि ने सबको ईद की मुबारकबाद दी।