
आगरा। ललितपुर से ताजमहल देखने आए अशोक कुमार जैन का 2 वर्षीय बेटा धनंजय ताजमहल देखने के बाद पश्चिमी गेट निकास द्वार से बाहर आते समय परिजनों से बिछड़ गया बच्चा रोता हुआ टिकट विंडो के पास जा रहा था जिस पर थाना ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम प्रभारी उपनिरीक्षक शिवराज सिंह की नजर पड़ी उन्होंने बच्चे को अपने साथ लेकर प्रभारी निरीक्षक थाना तक सुरक्षा तिलकराम भाटी को सूचना दी प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन में उसके परिजनों के बारे में जानकारी करने के लिए सीसीटीवी फुटेज रेडियो अनाउंसमेंट एवं आरटी सेट मैसेज से प्रसारण कराया गया , अनाउंसमेंट सुनकर 10 मिनट के अंदर उनके परिजन बच्चे को लेने पहुंच गए सत्यापित करने के बाद बच्चे को परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों ने आगरा पुलिस की सहायता के लिए आभार व्यक्त किया।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक शिवराज सिंह,आरक्षी इंद्रजीत सिंह, महिला आरक्षी लक्ष्मी देवी सम्मिलित है।