उत्तर प्रदेश

कब्रिस्तान में फूल चढ़ाने जारहे बालक को ईको कार ने मारी टक्कर, मौत

कासगंज।कस्बा सहावर में ईद की नमाज पढ़ने के बाद जावेद उम्र करीब 10 वर्ष पुत्र इकरार हसन निवासी मोहल्ला झंडा बोंदर रोड कस्बा सहावर अपने कब्रिस्तान गंज रोड सहावर फूल चढ़ाने जा रहा था कि तभी पीछे से आ रही ईको गाड़ी से टकरा कर घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल कासगंज भेज दिया गया है तभी रस्ते में मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने ईको गाड़ी ड्राइवर को कब्जे में लिया।