उत्तर प्रदेश

नमाज़ के बाद एक दूसरे को गले लगाकर दी ईद-उल-फितर की बधाई

संवाद।।  तौफीक फारुकी

ग्रेटर नोएडा. उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में सोमवार को ईद-उल-फितर का पर्व हर्षोल्लास और भाईचारे के साथ मनाया गया। सुबह ईदगाह में मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों ने ईद की नमाज अदा की। इमाम मुफ्ती ने ईदगाह में नमाज पढ़वाई। इसके बाद एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी गई। इस अवसर पर अमन-चैन और खुशहाली की दुआएं मांगी गईं

शहर की प्रमुख जामा मस्जिद और ईदगाह समेत विभिन्न मस्जिदों में सुबह 8 बजे से 9 बजे तक अलग-अलग समय पर ईद की नमाज अदा की गई। इसके बाद लोगों ने कब्रिस्तान जाकर अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि दी। शहर में जगह-जगह ईद मिलन समारोह आयोजित किए गए, जहां समाज के सभी वर्गों के लोग शामिल हुए। बच्चों में भी ईद को लेकर खासा उत्साह देखा गया। नए कपड़े पहनकर और सेवइयों का स्वाद चखते हुए बच्चों ने त्योहार का आनंद उठाया। प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चाक-चौबंद इंतजाम किए थे। ईदगाह, जामा मस्जिद समेत विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहा बाजारों में रौनक रही और लोग एक-दूसरे के घर जाकर ईद की शुभकामनाएं देते रहे। इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने भी ईद की मुकारकबाद और शुभकामनाएं दीं।