उत्तर प्रदेश

बच्चों ने मनाई ईदुल फितर की खुशियाँ

संवाद।।  जाहिद वारसी

इटावा।रमजान के खत्म होते ही ईदुल फितर का त्यौहार अपार हर्ष के साथ मनाया गया इस अवसर पर बच्चों ने भी एक-दूसरे से गले मिल कर बहुत ही उत्साह के साथ मनाया और ईदगाह में नमाज पढ़ने के बाद बहुत सारा सामान भी खरीदा ईदगाह व मस्जिदों के वाहर नमकीन और शकर के मीठे सेव मगौडा पान इमरती और बालू शाही की खरीदारी हुई बच्चों ने भी बहुत सारे खेल खिलौनों की खूब सारी खरीदारी की और खुशी खुशी घर पहुँच कर गले मिल कर ईद की मुबारकबाद दी