उत्तर प्रदेश

सरताज ए आगरा में हुई ईद उल फ़ितर की नमाज़

आगरा। मस्जिद दरगाह हज़रत सैय्यदना शाह अमीर अबुल उला रह. में नमाज ईद उल फितर भारी संख्या में नमाज़ियों द्वारा अदा की गई, सभी के लिए दुआ ए ख़ैर और मुल्क में अमन चैन, तरक्की की दुआऐं की गई, हज़रत सैय्यदना के आस्ताने पर चादर पोशी गुल पोशी की गई, हज़रत किबला सैय्यद मोहतशिम अली अबुल उलाई, सज्जादानशीन और मुतवल्ली, नायब सज्जादगान सैय्यद ईशाअत अली अबुल उलाई और सैय्यद कैफ अली अबुल उलाई, आगरा के कई गणमान्य व्यक्ति, सूफी हज़रात व बड़ी तादाद में नमाजियों ने इस मौके पर नमाज़ अदा की।


सज्जादानशीन हज़रत किबला सैय्यद मोहतशिम अली ने सब को ईद उल फित्र की मुबारकबाद दी और आपसी भाईचारे और मुल्क की तरक्की के लिए साथ में कंधे से कंधा मिलाकर काम करने और चलने की अपील की साथ ही नगर निगम, शासन और प्रशासन का सभी व्यवस्थाएं सुचारु रूप से चलाने के लिए आभार व शुक्रिया अदा किया।