
आगरा। ताजगंज स्थित नगला मेवाती की ईदगाह ने नमाज़ ईद उल फितर मुफ्ती मुहम्मद मुदस्सिर खान कादरी ने अदा कराई।
इस मौके पर अपनी तकरीर में मुफ्ती मुदस्सिर खान कादरी ने कहा कि दुनिया में इस्लाम अमन का पैगाम लेकर आया है। सच्चा मुसलमान वही है जो अपने पड़ोसियों के साथ-साथ दूसरों के भी दुख दर्द में शामिल हो।
मुफ्ती साहब ने कहा कि दुनिया में इस्लाम आपसी भाईचारे और मोहब्बत से फैला है। इसीलिए कहा जाता है कि अगर किसी पड़ोसी को आप की वजह से नुकसान पहुंचे तो अल्लाह आपको कभी माफ नहीं करेगा।
मुफ्ती साहब ने अपनी तकरीर में कहा कि मुसलमानों को पांच वक्त की नमाजों के साथ साथ अन्य सारे फर्ज और नफिल अयामों का पाबंद होना चाहिए।