
आगरा। माफ़ी दरगाह नबी करीम कदम रसूल सराय बोदला की शाही मस्जिद पर पुर सुकून माहौल मे, ईद की नमाज़ हालाते हाज़रा को ध्यान रखते हुए 2 बार मे अदा की गई, पहली नमाज सुबह 8 बजे शाही मस्जिद दरगाह कदम रसूल बोदला आगरा के इमाम, मौलाना मोहम्मद उस्मान साहब ने पढ़ाई और दूसरी नमाज, सुबह 9 बजे साबिक इमाम मुफ़्ती कमरुद्दीन सकाफ़ी साहब ने पढ़ाई और मुल्क में अमनो अमान व हिन्दू मुस्लिम एकता भाईचारे के लिए दुआ की।

इस मौके पर इलाका पुलिस के सहयोग के लिए दरगाह के गद्दी नशीन वा मुतवल्ली एवं सूफी खानकाह एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव शेख़ मुहम्मद शफीक लाल शाह कादरी अशरफी ने, ए सी पी और एस एच ओ जगदीश पुरा व समस्त इलाका पुलिस का इस्तकबाल करते हुए, ईद की मुबारक बाद और प्रशाशन के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर पीर जादा शैख़ मोहम्मद आमिर क़ादरी न्याजी शफीक़ी, सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन के यूथ विंग राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पीर जादा शैख़ मोहम्मद सलमान क़ादरी शफीक़ी, सूफ़ी शाकिर क़ादरी शफीक़ी, शकील उद्दीन अशरफ़ी शफीक़ी सूफ़ी नूर मोहम्मद साबरी शफीक़ी, मस्जिद मौज़ीन शाकिर अली, मुन्ना लाल बघेल, उत्तम दिबाकर, सुमित सैठी, प्रवीन यादव आदि लोग मौजूद रहे, नमाज़ और दुआ शामिल रहे स्थानीय मुस्लिमों के साथ, सर्व समाज के लोगो ने गले मिलकर ईद की मुबारक़ बाद दी।

