कमालगंज गंगा जमुना तहजीब पर हिंदू-मुस्लिम भाइयों ने गले मिलकर मनाई ईद
संवाद।। तौफीक फारूकी

फर्रुखाबाद ईद के मौके पर सोमवार को शहर भर में जश्न का माहौल नजर आया। सभी छोटी बड़ी मस्जिदों और ईदगाह में अमन व सुकून के साथ ईद की नमाज अदा की गई। मस्जिदों के इमामों ने देश की तरक्की और खुशहाली के साथ फिलिस्तीन के मुसलामानों के लिए दुआ की ईद के दिन सुबह से ही बच्चे और बड़े नए कपड़े पहनकर मस्जिदों व ईदगाह में नमाज पढ़ने पहुंचे वहीं गंगा जमुना तहजीब हिंदू-मुस्लिम भाइयों को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी
कमालगंज ईद उल-फितर का त्यौहार अकीदत के साथ मनाया गया हजारों की तादाद में मुस्लिम भाइयों ने मस्जिद ईदगाह में ईद की नमाज अदा की…इस दौरान लोगों में आपसी सद्भाव, भाईचारगी व हर्षोल्लास साफ दिखाई दिया… प्रमुख ईदगाहों व मस्जिदों में सुबह से ही मुस्लिम भाइयों ने ईद की नमाज अता कर देश के अमन चैन और तरक्की के लिए दुआ मांगी इसी के साथ ही एक-दूसरे से गले मिल ईद की बधाई दी नमाज अदा की गई


घर-घर शुरू हुआ दावतों का दौर
ईद की नमाज पढ़कर लोग कब्रिस्तान पहुंचे और अपने पूर्वजों को याद किया। कब्रिस्तान में अपने पूर्वजों के लिए फातिहा पढ़कर ईसाले सवाब किया। इसके बाद घरों के अंदर दावतों का सिलसिला शुरू हो गया। लोगों ने एक दूसरे को उनके घरों पर जाकर ईद की बधाई दी। घर-घर लजीज पकवान ईद के मौके पर तैयार किए गए थे

जामा मस्जिद इमाम मोहम्मद तारीक ने कहा- ऐ-अल्लाह इस मुल्क को कामयाबी दे इस पर हर तरफ से आवाज उठी-आमीन-ऐ अल्लाह हम गुनाहगार हैं खतावार हैं बदकार हैं तेरे हुक्म से गाफिल हैं लेकिन जो हैं जैसे हैं तेरे बंदे हैं ऐ अल्लाह तू रहीम है हम पर रहम कर दे तू करीम है, हम पर करम कर दे हमारे गुनाहों का बोझ बहुत है, लेकिन तू गुनाहों को माफ करने वाला है, अपने बंदों पर रहम करने वाला है हमें भी माफ कर दे ऐ अल्लाह, सारी दुनिया को इल्म के नूर से रौशन कर दे ऐ अल्लाह सारी कायनात में अमन, सुकून भाईचारे की हवाएँ चला दे ऐ अल्लाह इस शहर, सूबे, मुल्क को कामयाबी तरक्की की बुलंदियों से मालामाल कर दे एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के शख्त इंतजाम किये थे.