उत्तर प्रदेश

बाल कल्याण समिति द्वारा जिला अस्पताल जाकर नवजात शिशु के स्वास्थ्य की जानकारी ली

संवाद।। नूरुल इस्लाम

कासगंज। बाल कल्याण समिति न्यायपीठ ने संयुक्त जिला चिकित्सालय जाकर नवजात शिशु का हालचाल जाना। नवजात शिशु को एसएनसीयू वार्ड में रखा गया है और वह स्वस्थ है। समिति के सदस्य डॉ. मोहम्मद फारूक, डॉ. लाइक अली, चंद्रप्रभा सिंह, शशीवाला गुप्ता और प्रभारी चाइल्ड हेल्पलाइन सौरभ यादव ने जनपद चिकित्सालय के चिकित्सकगण को निर्देश दिए कि नवजात शिशु की चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाओं का पूरा ध्यान रखा जाए। निरीक्षण में यह भी पाया गया कि जिला चिकित्सालय के चिकित्सक नवजात शिशु की देखभाल में पूरी तत्परता बरत रहे हैं।
यह नवजात शिशु सोमवार को सोरों थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार में मिला था। इस घटना को लेकर न्यायपीठ ने चिंता जाहिर की है और इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। न्यायपीठ ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया है कि उक्त बालक की उचित देखभाल की जाए और चिकित्सीय परीक्षण के लिए उसे एक सप्ताह तक चिकित्सालय में रखा जाए।