तृतीय रजत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफियों का अनावरण
टीसा के मैदान पर 3 से 20 अप्रैल तक होगा टूर्नामेंट
आगरा। टूरिज्म गिल्ड ऑफ आगरा तीसरा रजत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 3 अप्रैल से शुरू हो जाएगा। टूर्नामेंट में शहर की पंचसितारा होटलों की 12 टीमें प्रतिभाग करेंगी। 20 अप्रैल तक होने वाला टूर्नामेंट फतेहाबाद रोड स्थित टीसा खेल मैदान में होगा। मंगलवार को होटल क्लार्क्स शिराज में ट्रॉफी का अनावरण किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि टूर्नामेंट के माध्यम से हर वर्ष टूरिज्म गिल्ड के साथी रजत भाकरी को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है। यह सभी होटलों को एक मंच पर एक साथ लाने और खेलों को बढ़ावा देने का प्रयास है ।
टूरिज्म गिल्ड ऑफ आगरा के अध्यक्ष राजीव सक्सेना ने बताया कि टूर्नामेंट में ग्रुप ए में ताज व्यू, कोर्टयार्ड बाय मैरियट, सरोवर पोर्टिको, ग्रुप बी में ट्रिडेंट होटल, हॉलिडे इन, जेपी पैलेस होटल, ग्रुप सी में ताज होटल्स एंड कन्वेंशन सेंटर, आईटीसी मुगल, क्लार्क्स शीराज और ग्रुप डी में ग्रैंड मक्यौर, डबल ट्री बाय हिल्टन, द ओबेरॉय अमरविलास की टीमें प्रतिभाग करेंगी। पहला मैच 3 अप्रैल को ताज व्यू बनाम कोर्टयार्ड बाय मेरियट के मध्य होगा।
संयोजक मनप्रीत छब्बा ने बताया कि बताया कि सुबह 6 से 10 बजे तक टीसा के मैदान पर चौके छक्कों की बरसात होगी। 15-15 ओवर के लीग मैच में 1 से 4 ओवर तक पावर प्ले रहेगा। सेमीफाइनल और फाइनल मैच 20-20 ओवर के होंगे। 20 अप्रैल को फाइनल के विजेता को रजत मेमोरियल ट्रॉफी और उपविजेता को रनर अप ट्रॉफी दी जाएगी। संचालन कीड़ा भारती के अध्यक्ष रिनेश मित्तल ने किया। इस अवसर पर सचिव राजेश शर्मा, उपाध्यक्ष अमूल्य कक्कड़, अनुराग शर्मा, अरुण डंग, हरी सुकुमार, रजनी नायर, युवराज नेगी, संजय कालरा, सौरभ खन्ना, रिचा बंसल, रोहित कुकरेजा, सुधीर नारायण, अमरेन्द्र कर्ण सिद्धार्थ कालरा, राहुल, अनुराधा आदि मौजूद रहे।