उत्तर प्रदेश

पति छोड़ प्रेमी से शादी मामले में यू-टर्न, महिला फिर पहुंच गई पुरानी ससुराल

यूपी के संतकबीरनगर जिले में पत्नी की प्रेमी से शादी कराने के मामले ने यू टर्न ले लिया। पत्नी प्रेमी के घर से वापस पति व बच्चों के पास आ गई। बताया गया कि बीबी के जाने के बाद एक तरफ पति परेशान था तो प्रेम विवाह के बाद नई सास भी इस रिश्ते को लेकर खुश नहीं थी उसका कहना था बिन मां के बच्चे कैसे रहेंगे। फिलहाल असमंजस खत्म हुआ और महिला फिर पुरानी ससुराल आ गई।

आठ साल पूर्व हुई थी शादी, दो बच्चे भी हैं

मामला संतकबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के कटार जोत गांव का हैं। यहां कुछ दिन पहले ही बबलू
ने अपनी पत्नी राधिका की शादी खुद ही उसके प्रेमी विकास से करवाई थी। बबलू की शादी आठ साल पूर्व गोरखपुर जिले के बेलघाट थाना क्षेत्र के भूलनचक गांव निवासी राधिका से हुई थी। उसके दो बच्चे सात साल का बेटा आर्यन और दो साल की बेटी शिवानी भी है। पत्नी राधिका का विकास नामक युवक से प्रेम प्रसंग उस समय शुरू हुआ जब बबलू परिवार की जीविका चलाने के लिए अक्सर बाहर रहने लगा।

पत्नी का प्रेम प्रसंग जान, प्रेमी से पति ने करा दी थी शादी, बच्चे अपने पास ही रखे

बबलू ने प्रेम प्रसंग से वाकिफ होने के बाद घर मे कोई बखेड़ा नहीं खड़ा किया। पत्नी की प्रेमी के साथ रहने की इच्छा देख उसने कुछ दिन पूर्व ही उसे खुद मंदिर ले गया और दोनों की शादी करवा दी। बबलू ने पत्नी व उसके प्रेमी पर शादी के बाद बच्चों की जिम्मेदारी से भी आजादी दे दी। उसने बेटे आर्यन और शिवानी की परवरिश की जिम्मेदारी खुद ही उठाने का फैसला लिया।

नई सास ने जताई बिन मां के बच्चों पर चिंता, पति को बुलाकर बहू को भेजा पुरानी ससुराल

पत्नी अपने प्रेमी विकास के साथ नई ससुराल पहुंच गई। यहां अभी कुछ ही दिन गुजरे कि विकास की मां यानी नई सास ने इस रिश्ते को लेकर नाखुशी जाहिर की। उसका कहना था कि बिन मां के बच्चों को अकेले पति कैसे पालता होगा। बच्चे भी परेशान होंगे और पति बबलू भी। ये बात राधिका को भी सताने लगी। इधर एक साथ आठ साल दाम्पत्य जीवन बिताने वाले बबलू का मन भी उचटा था। बच्चों की चिंता में कामकाज भी प्रभावित रहने लगा। ये सभी मुश्किलें और बातें फैलने लगीं अंत में नई सास ने ही पहल की और घर आई बहू को अपनी पुरानी ससुराल जाने पर जोर दिया और पति बबलू को बुलाकर उसे सौंप दिया।