उत्तर प्रदेश

यूपीसीडा द्वारा दो अप्रैल को आयोजित किया जाएगा समाधान दिवस

आगरा के अन्तर्गत आने वाले औद्योगिक
क्षेत्रों के उद्यमियों की समस्याओं को सुनेंगे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और अधिकारी ,करेंगे त्वरित समाधान

आगरा । उ०प्र० सरकार की मंशा के अनुरूप उ०प्र० राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा प्रदेश में औद्योगिकीकरण की कार्यवाही तथा यूपीसीडा के क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से उद्यमियों की समस्याओं का समाधान कर औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने की कार्यवाही की जा रही है।उल्लेखनीय है कि उ०प्र० सरकार द्वारा औद्योगिक विकास हेतु बहु-आयामी प्रयास करते हुये अनेक लाभपरक योजनायें संचालित की गयी हैं।जिसका उद्यमियों द्वारा लाभ उठाया जा रहा है।इसी क्रम में संयुक्त सचिव, औद्योगिक विकास अनुभाग-4, उ०प्र० शासन, लखनऊ के पत्र संख्या-1331/77-4-25 (क0सं0-1908308) दिनांक 20 मार्च, 2025 द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करते हुये प्रदेश में औद्योगिकीकरण की गति को तीव्रगति से बढ़ावा दिये जाने औद्योगिक विकास मंत्री की अध्यक्षता में दिनांक 02.04.2024 को सौरा होटल (पूर्व नाम रमाडा होटल), फतेहाबाद रोड, आगरा में अपरान्ह 2.30 बजे से समाधान दिवस आयोजित किया जायेगा। उक्त समाधान दिवस में औद्योगिक मन्त्री द्वारा उद्यमियों की समस्याओं को सुनते हुये उनका त्वरित निस्तारण कराया जायेगा।

क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा आगरा सी के मौर्या की सूचनानुसार समस्त उद्यमियों / उद्यमी संगठनों को सूचित किया जाता है कि दो अप्रैल को आयोजित उक्त समाधान दिवस में बड़ी संख्या में प्रतिभाग करते हुये अपनी समस्याओं के सम्बन्ध में माननीय औद्योगिक मन्त्री जी को अवगत कराने का कष्ट करें, ताकि तदनुसार आपकी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा सके।