उत्तर प्रदेश

दिल्ली एनसीआर सहित बढ़े शहरो में सैकड़ो अंडरपास बने हैं नहीं होता है जल भराव-सौली भईया


श्री छदामी लाल जैन मंदिर में उत्तर भारत की सबसे बड़ी भगवान बाहुबली की प्रतिमा विराजमान है


सुभाष तिराहे पर ओवर ब्रिज निकालकर मंदिर का वैभव और सौंदर्य कम करने का प्रयास-सौली भईया


फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सामाजिक कार्यकर्ता सतेन्द्र जैन सौली ने श्री छदामी लाल जैन मंदिर सुभाष तिराहे एवं सुहाग नगर चौराहे पर ओवर ब्रिज की मंजूरी मिलने पर विरोध जताया है।


उन्होंने अंडरपास में जल भराव की समस्या का सवाल उठाने वालो को जवाब देते हुए कहा कि दिल्ली एनसीआर सहित बढ़े शहरो में सैकड़ो अंडरपास बने हुए है दो चार अंडरपास का खराब डिजाइन की वजह से जल भरा हो सकता है बाकी कहीं जल भराव की समस्या देखने में नहीं आई है।


पिछले वर्षो में प्रयागराज और वाराणसी में आधुनिक तकनीक से कई अंडरपास बनाये गये हैं जिसमें अंडरपास के अंदर जेट लगाकर जल निकासी की व्यवस्था की गई है इसके अतिरिक्त सेंसर युक्त गेट भी अंडरपास में लगाए जा रहे हैं जिससे ज्यादा पानी आने की स्थिति में अंडरपास के सेंसर लगे गेट स्वत: ही बंद हो जाते है।


उन्होंने कहा कि श्री छदामी लाल जैन मंदिर कोई सामान्य स्थान नहीं है यहां मंदिर में उत्तर भारत की सबसे बड़ी भगवान बाहुबली की जैन प्रतिमा विराजमान है और देशभर मे इस मंदिर की ख्याति है इसके संरक्षण का काम होना चाहिए था।


परंतु फिरोजाबाद के सत्ताधारी जनप्रतिनिधियों ने जिन्हें समाज ने बहुत सम्मान और समर्थन दिया था उन्होंने मंदिर का वैभव कैसे बढ़े उसके संरक्षण के स्थान पर मंदिर के ऊपर से ओवर ब्रिज निकलवा कर उसका वैभव कम करने का प्रयास किया है ऐसे जनप्रतिनिधियों की मानसिकता को समाज को समझना चाहिए