लोकसभा में बुधवार को पेश होने वाले वक्फ संशोधन बिल को बीजेपी की सहयोगी पार्टी जेडीयू का साथ मिल गया है. कल शाम तक इस बात की आशंका थी कि नीतीश कुमार की पार्टी किस ओर जाएगी क्योंकि जेडीयू की ओर से शर्तों के रूप में कुछ संशोधन सुझाए गए थे जिसे सरकार ने अब संशोधन बिल में शामिल कर लिया है.
जेडीयू के साथ आने के बाद अब टीडीपी ने पेच फंसा दिया है. चंद्रबाबू नायडू की पार्टी की ओर से सुझाए गए संशोधन स्वीकार किए जाने के बावजूद पार्टी ने अभी तक अपना रुख साफ नहीं किया है. टीडीपी के शीर्ष सूत्रों के अनुसार, वक्फ बिल पर अंतिम फैसला लिया जाना अभी बाकी है और इसके लिए विचार-विमर्श जारी है.
बिल के समर्थन में वोट करेगी जेडीयू
नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने वक्फ बिल को लेकर व्हिप जारी किया है जिसमें पार्टी के सांसदों से कल लोकसभा में वक्फ बिल का समर्थन करने को कहा गया है. पत्रकारों से बातचीत में पार्टी के चीफ व्हिप दिलेश्वर कामत ने कहा कि हम मजबूती से सरकार के समर्थन में संसद के अंदर वोट करेंगे. पार्टी के सभी सांसदों को इसके लिए व्हिप जारी किया जा चुका है.
उन्होंने कहा, ‘वक्फ संशोधन बिल मुसलमानों के हक में है. कुछ मुसलमान अपने फायदे के लिए इसका विरोध कर रहे हैं. हमारे सभी सांसद मजबूती से सरकार के पक्ष में खड़े रहेंगे. एनडीए मजबूत और एकजुट है. पीएम मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी बिहार में फिर जीतेगी.’
टीडीपी के सुझाए संशोधन स्वीकार
वक्फ (संशोधन) विधेयक में तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) द्वारा सुझाए गए तीनों संशोधनों को मंगलवार को स्वीकार कर लिया गया. पार्टी ने एक व्हिप जारी कर सांसदों से कल लोकसभा में उपस्थित रहने को कहा है. हालांकि बिल के समर्थन को लेकर टीडीपी ने अभी अपना रुख साफ नहीं किया है.
आज दोपहर 12 बजे पेश होगा बिल
वक्फ संशोधन बिल को लेकर अब तस्वीर साफ हो गई है. ये बिल दो अप्रैल को दोपहर 12 बजे लोकसभा में आएगा. बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में इस पर मुहर लग गई है. सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की अगुवाई कर रही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपने सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी कर सदन में मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए कहेगी.
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि आठ घंटे चर्चा का समय तय किया गया है. इस समय को बढ़ाया जा सकता है लेकिन सदन की सहमति लेकर के. पत्रकारों से खास बातचीत में किरेन रिजिजू ने कहा कि अब अगर कोई वॉकआउट करके बहाना करना चाहता है, चर्चा से भागना चाहता है तो उसको हम रोक नहीं सकते. उन्होंने कहा कि चर्चा तो करें. हर दल को अपना पक्ष रखने का अधिकार है।