संवाद।। आदर्श नंदन गुप्ता
लाइट एंड साउंड शो का हुआ विधिवत शुभारंभ
आगराः रात के अंधेरे को चीरती हुई रंग-बिरंगी लाइटों के साथ जब क्रांतिकारियों की गाथा शहीद स्मारक को स्तंभ पर चलचित्र की तरह प्रदर्शित होने लगी तो सभी हतप्रभ से रह गए। पूरा परिसर वंदेमातरम और जयहिंद के उद् घोषों से गूंज उठा। तालियों की गड़गड़ाहट के साथ अपनी खुशियां व्यक्त की गई।

संजय प्लेस के शहीद स्मारक के सौंदर्यीकरण आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा कराया गया है। एसे मनमोहक स्थल पर मंगलवार के आजादी के सपूतों की शौर्य गाथा प्रदर्शित करने वाला लाइट एंड साउंड शो शुरू कर दिया गया। इस शो का शुभारंभ मंगलवार को विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह, एडीए उपाध्यक्ष एम.अरुन्मोली ने संयुक्त रूप से किया। सभी ने इस शो को युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणाप्रद बताया। इस शो की स्क्रिप्ट वरिष्ठ पत्रकार आदर्श नंदन गुप्ता ने लिखी है।
इस शो की शुरूआत शहीद स्मारक का महत्व बताने के साथ हुई। संजय प्लेस में पहले जिला कारागार था, जिसमें क्रांतिकारियों को अमानुषिक यातनाएं दी जाती थीं। इसमें जिन प्रमुख देशभक्तों ने बंदी जीवन जीया, उनका उल्लेख किया गया है। देश के तमाम देशभक्तों के जौहरशाली आंदोलनों की जानकारी भी दी गई है। आगरा के क्रांतिकारी आंदोलन और सत्याग्रह संग्राम, उनके शहीदों का भी उल्लेख इस शो में किया गया है।
20 मिनट के इस शो में स्वाधीनता आंदोलन की झलक दिखाई गई है, जिससे नई पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार हो और उन्हें पता चले कि देश को आजाद कराने के लिए देशभक्तों ने कितने कष्ट सहे थे। शो का समापन आजादी के उल्लास के साथ होता है। शो के बाद में शहीद स्मारक परिसर में ही बनाए गए म्यूजिकल रंगीन फव्वारों का सभी ने लुत्फ लिया। देशभक्ति के गीतों की धुनों पर अठखेलियां करती जलधारा ने सभी में देशभक्ति का संचार किया। शहीद स्मारक के सुंदरीकरण के तहत वहां की स्ट्रीट लाइट मशाल की तरह लगाई गयी हैं।
शुभारंभ के मौके पर नेशनल चैंबर की पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, आईफा के डायरेक्टर सचिन सारस्वत, स्वाधीनता सेनानी राधामोहन गोकुल जी के प्रपौत्र प्रकाशचंद अग्रवाल, स्वाधीनता सेनानी बौहरे गौरीशंकर गर्ग के पुत्र राजकुमार गर्ग, क्रांतिकारी वासुदेव गुप्ता के पौत्र राजीव अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, स्वाधीनता सेनानी रोशनलाल गुप्त करुणेश की पुत्रवधु आदीपिका व पुत्र शरद गुप्ता आदि भी मौजूद रहे।