आगरा। हज 2025 में जाने वाले यात्रियों का पहला ट्रेनिंग कैंप आल इण्डिया हज वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से सुन्नी मरकज दारुल उलूम नगला मेवाती ताजगंज में लगाया गया जिसमें 175 लगभग हज यात्रियों ने शिरकत की।
हज की ट्रेनिंग तालिब सुब्हानी,डॉ जुल्फिकार और अब्दुल शाकिर कमेटी ने दी ।

हाफ़िज़ अहमद रज़ा ने कुरान की तिलावत से ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरूआत हुई।

मुफ्ती मुदस्सिर खान कादरी ने यात्रियों को बताया कि आप सभी लोग अभी से पैदल चलना शुरू करें क्योंकी वहां सारे अरकान अदा करने में बहुत पैदल चलना। इसलिए आप अभी से तैयारी करें। आप अल्लाह के लिए हज पर जा रहे है। अपने नाम के आगे हाजी न लिखे और न हाजी कहलवाए।

इस अवसर पर मुफ्ती मुदस्सिर खान कादरी ने सभी हज यात्रियों को मुबारक बाद दी और कहा के आप खुश नसीब हो के अल्लाह ताला ने आप को हज अदा करने के लिए चुना है ,उन्होंने कहा की तमाम हज यात्री हज और उमरा की अदायगी किस तरह हो उसको खूब सीख कर जाएं और खूब तलबिया पड़वा कर याद करने पर जोर दिया, अरकान की अदायगी, पांच वक्त की नमाज, जनाजे की नमाज, उमरा, हज, अराफात के मैदान में मुजदल्फा, मीना में पहुंच कर अरकान की अदायगी पर जोर देते हुए, कहा हज सीख कर जाएं इससे हज आसान और मकबूल हो । ट्रेनिंग में सब ने खुशी का इजहार किया।

इस अवसर पर मुदस्सिर कुरैशी(वर्किंग चेयरमैन आल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी)हफीज भाई, शकील बैग, शफी मुहम्मद वगैरह मौजूद थे।