उत्तर प्रदेश

सीपीवी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव

संवाद। नूरुल इस्लाम

हम शिक्षित हैं हमारी शिक्षा अगर मजबूत होगी तो हमारा देश मजबूत होगा – विधायक हरिओम वर्मा

कासगंज। कस्बा सहावर में पुरानी तहसील रेलवे रोड स्थित सीपीवी पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया इस दौरान छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष नीरज शर्मा ने कहा कि अच्छा शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रूप देते हैं हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए विद्यार्थी पढ़ लिख कर अपना भविष्य सवारें मुझे खुशी है इस विद्यालय में पढ़ाई का वातावरण बहुत अच्छा है। विशिष्ठ अतिथि हरिओम वर्मा विधायक थे उन्होंने कहा हम शिक्षित हैं हमारी शिक्षा अगर मजबूत होगी तो हमारा देश मजबूत होगा,अच्छे मार्क्स लाने वाले छात्र छात्राओं से उम्मीद है आगे और अच्छे नंबर लाऐं।
कार्यक्रम का संचालन मनोज गुप्ता ने किया।


इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधक गौरव वार्ष्णेय ने प्रोग्राम आए अतिथि ब्लॉक प्रमुख कृष्णा राजपूत,प्रदीप वर्मा,दिनकर राव चतुर्वेदी, डॉ भूदेव सिंह, डॉ पवन साहू, व्यापार मण्डल जिला अध्यक्ष सुरेश वार्ष्णेय को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस दौरान प्रबंधक गौरव वार्ष्णेय ने कहा स्कूल के प्रधानाचार्य व अध्यापकों द्वारा छात्र छात्राओं को समय-समय पर अच्छी शिक्षा व स्पोर्ट्स में सहभागिता देने के लिए मैं सभी स्टाफ का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने बच्चों द्वारा आज संस्कृत कार्यक्रम नृत्य जनरल नॉलेज पर कंपटीशन कराया। कंपटीशन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
प्रधानाचार्य एन के सक्सेना ने सभी छात्रों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बताया मेधावी सभी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर एन के सक्सेना, गीतेश बघेल ,जय सौरभ,कुलदीप सिंह,रंजीत यादव,आकाश यादव,अनम खान,सोनिका,आशा राठौर आकांशा,रुचि, सानिमा खान, उमरा खान, मोनिका,गौरव सैनी आदि स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।