
फतेहपुर सीकरी बुलंद दरवाजा परिसर में स्थित महान सूफी संत हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर 455 सालाना उर्स मनाया जाता है जो की 20 वे रमजान को गुसल की रस्म के साथ शुरू होता है 28 वे रमजान तक महफिल होती हैं और कुल की रस्म अदा की जाती है उसके बाद मेले का आयोजन होता है जो की ईद के 10 दिन बाद तक रहता है मेले के अंदर दूर-दूर से दुकानदार अपनी दुकान लगाने के लिए आते हैं इस वर्ष भी हर वर्ष की भांति अनेकों दुकानदार अपनी दुकान लेकर के आए और मेले की व्यवस्थाओं को देखकर गदगद हो गए, सफाई की अच्छी व्यवस्था, पीने का पानी व अच्छा सम्मान पाकर मेला दुकानदार बहुत खुश हुए और उन्होंने दरगाह के सज्जादा नशीन व मेला कमेटी की सराहना की, मेले की व्यवस्था के बारे में दुकानदारों से पूछा तो दुकानदार कहने लगे कि यहाँ सभी व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं पैसे भी हमसे पिछले वर्ष से कम लिए गए हैं अब हम हर वर्ष यही का मेला करेंगे
