अन्य

आगरा से जलेसर होते हुए एटा तक जल्द बनेगा 1028 करोड़ लागत का 75.6 किलो मीटर का चार लेन रोड 


आगरा। आगरा से एटा जाने वाले लोगों को जल्द बड़ी राहत मिलने वाली है। जिससे कम समय में एटा तक का सफर सुखद किया जा सकेगा जिसकी पहल शुरू हो चुकी है  नेशनल हाईवे डिवीजन पीडब्ल्यूडी द्वारा आगरा के टेढ़ी बगिया से जलेसर होते हुए एटा तक 75.6 किलोमीटर लंबा चार लेन का रोड बनाया जाना है, यह रोड 1028 करोड़ रुपये से बनेगा। आबादी वाले क्षेत्र में चार लेन होगी, सड़क के दोनों तरफ 1.75 मीटर का फुटपाथ और पानी की निकासी के लिए नाली बनेंगी।

रास्ते में आने वाले पेड़ काटने की सुप्रीम कोर्ट से ली गई है अनुमति 

लोक निर्माण विभाग के हाईवे डिवीजन ने आगरा जलेसर एटा के निर्माण के लिए 3014 पेड़ काटने की याचिका दायर की थी, सुप्रीम कोर्ट ने हरे पेड़ काटने के मामले में अनुमति देने से यह कहते हुए इनकार कर दिया था कि जब तक 10 गुने पेड़ नहीं लगा दिए जाएं तब तक अनुमति नहीं दी जाएगी। 27 मार्च को सेंट्रल इम्पावर्ड कमेटी की टीम ने आगरा और एटा का निरीक्षण किया। टीम ने 3014 पेड़ काटने की जगह 38740 पौधे लगाने के लिए प्रस्तावित की गई जमीन देखी।

यहां से की भूमि की जाएगी अधिकृत

कमेटी ने आगरा में किरावली के उत्तू गांव में 14 हेक्टेयर, फतेहाबाद के मदयाना में 10.50 हेक्टेयर, खेरागढ़ केक सरेंधी में 4.85 हेक्टेयर और एटा के सकतपुर में 10 हेक्टेयर पेड़ लगाने की रिपोर्ट दी है। दो अप्रैल को सेंट्रल इम्पावर्ड कमेटी द्वारा दाखिल की गई रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट आठ अप्रैल को सुनवाई करेगा। अनुमति मिलने के बाद आगरा जलेसर एटा मार्ग का काम तेज गति से शुरू हो जाएगा।