उत्तर प्रदेशराजनीति

गृहकर में छूट की कटौती पर कांग्रेस नेता मुकेश सिंह चौहान का विरोध, स्थानीय भाजपा सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

लखनऊ – उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं इस्माइलगंज प्रथम वार्ड के पार्षद मुकेश सिंह चौहान ने लखनऊ में गृहकर में छूट की कटौती को लेकर भाजपा की स्थानीय सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने इस निर्णय को जनविरोधी बताते हुए कहा कि यह जनता की जेब पर सीधा हमला है और इसका सीधा लाभ भाजपा सरकार अपने हित में लेना चाहती है।

गृहकर में डिजिटल छूट के नाम पर जनता से धोखा: चौहान
मुकेश सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा की स्थानीय सरकार द्वारा नगर निगम के माध्यम से गृहकर में दी जा रही छूट में कटौती कर जनता से धन वसूली की जा रही है। उन्होंने इसे भाजपा के इशारे पर लिया गया निर्णय बताया, जिससे लखनऊ के नागरिकों को आर्थिक रूप से नुकसान हो रहा है।

पूर्व वर्षों की तुलना में छूट में भारी कटौती
पार्षद चौहान ने बताया कि इस वर्ष अप्रैल में डिजिटल भुगतान पर 10% और नकद भुगतान पर 8% छूट दी जा रही है, मई में इसे घटाकर क्रमशः 8% और 6% तथा जून में 5% और 4% कर दिया गया है। जबकि पूर्व वर्षों में अप्रैल से जुलाई तक 10% और अगस्त से दिसंबर तक 5% की छूट मिलती थी।

बजट कार्यकारिणी में लिया गया निर्णय जनता के साथ अन्याय
उन्होंने कहा कि बजट 2025-26 की कार्यकारिणी बैठक में भाजपा सरकार के दबाव में छूट को घटाया गया, जिससे आम जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ा है। उन्होंने यह भी कहा कि इस कटौती की जानकारी नगर निगम द्वारा जारी प्रेस नोट में जानबूझकर छिपाई गई, जो पारदर्शिता की घोर अवहेलना है।

कार्यकारिणी का निर्णय अंतिम नहीं: कांग्रेस करेगी विरोध
चौहान ने स्पष्ट किया कि कार्यकारिणी का निर्णय अंतिम नहीं है। कांग्रेस पार्टी आगामी बजट सदन में इस जनविरोधी निर्णय का जोरदार विरोध करेगी और प्रयास करेगी कि पिछले वर्षों की तरह छूट को बहाल किया जाए।

महापौर से की निर्णय पर रोक लगाने की मांग
मुकेश सिंह चौहान ने महापौर से मांग की है कि वह कार्यकारिणी के इस निर्णय पर तत्काल रोक लगाने का आदेश जारी करें और जब तक बजट सदन में अंतिम निर्णय न हो, तब तक पूर्ववत छूट को लागू रखा जाए।