उत्तर प्रदेशजीवन शैली

आवास विकास सेक्टर 4 में जर्जर दुकानें गिरीं दो की मौत रेस्क्यू में पुलिसकर्मी हुए घायल

आगरा। थाना सिकंदरा के क्षेत्र आवास विकास के सेक्टर 4 में आज दोपहर निर्माणाधीन इमारत गिरने से हादसे में दो लागों की मौत हो चुकी है मृतकों की पहचान किशन उपाध्याय और विष्णु उपाध्याय के रूप में हुए दोनों दुकान मालिक बताए गए हैं।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी और पुलिस के आलाधिकारियों के निर्देशन में बचाव कार्य किया गया तथा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर दिया गया है। जहां उनका उच्च स्तरीय इलाज चल रहा है। बताया गया है कि

सेक्टर चार में मुख्य मार्ग के बराबर में विष्णु और उनके भाइयों की दुकानें हैं जिनमें जीर्णोद्धार का काम चल रहा था। शनिवार शाम करीब चार बजे दुकान के अंदर लेबर के साथ दुकान मालिक और कुछ ग्राहक भी थे कि कि अचानक सभी दुकानें भरभराकर नीचे गिर गईं। मलबे में कई लोग दब गए हादसे के बाद आसपास अफरातफरी मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचीं पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के बाद रेस्क्यू के दौरान गाटर गिरने से पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं।