अपराधउत्तर प्रदेश

चर्चित मानव शर्मा आत्महत्या प्रकरण में पत्नी और ससुर की पुलिस ने अहमदाबाद से गिरफ्तार किया

आगरा। चर्चित मानव शर्मा आत्महत्या प्रकरण में वांछित मृतक की पत्नी व मृतक के ससुर  को सर्विलांस एसओजी टीम (नगर जोन) व बाना सदर बाजार पुलिस टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। बताते चले कि निवासी बी-6 डिफैन्स कालौनी थाना सदर बाजार आगरा का रहने वाले मानव की शादी दिनांक 30.01.2024 की थी। शादी के बाद से ही मानव की पत्नी का व्यवहार मानव व अन्य परिवारीजनों के प्रति ठीक नहीं रखा वह छोटी-छोटी बातों पर उग्र होकर घर में लड़ाई झगड़ा करने लगती थी।

मानव का मुम्बई में नौकरी करता था। इसलिए वो अपनी पत्नी को भी अपने साथ मुम्बई ले गया जहाँ आये दिन इन दोनों के बीच  लडाई झगड़ा कलेश होते रहते थे। कई बार मानव की परिजनों दोनों को समझा बुझा कर परिवार में ठीक से रहने लिए कहा गया। मृतक के पिता का कहना है कि 23.02.20025 को पुत्रवधु के साथ मुम्बई से आगरा आ गया तथा दिनांक 21.02.2025 को ही पुत्रवध के साथ उसके मायके बाहन, आगरा गया वहाँ पर पुश्यधु व उसके परिवारीजनों ने मिलकर उसे काफी लम्बित व अपमानित किया तथा वहाँ पर उसे आत्महत्या के लिए प्रेरित किया। बादी कर पुर स्वय को काफी अपमानित व लज्जित महसूस कर अपने घर वापिस आ गया तथा उक्त प व उसके परिजनों की प्रताडना व लज्जित करने के कारण तंग परेशान होकर वादी के पुत्र ने दिनांक 24.02.2025 को सुबह 5.00 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।  आत्महत्या के बाद से ही पुलिस मृतक की पत्नी और उसके अन्य परिजनों की तलाश कर रही थी। कुछ दिन पूर्व मृतक की सास और साली को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसी बीच  मृतक की पत्नी और ससुर राहत लेने के लिए हाईकोर्ट पहुंचें जहां उनकी याचिका की खारिज कर दिया गया। पुलिस ने सर्विलांस की मदद अहमदाबाद से दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।