.

आगरा। बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय के चित्रकला विभाग द्वारा आयोजित वार्षिक चित्रकला प्रदर्शनी एवं कला मेला सूजन 2025 का विधिवत समापन प्राचार्य प्रोफेसर पूनम सिंह एवं डॉ सरोज भार्गव पूर्व प्राचार्य के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।

प्रदर्शन का शुभारंभ तीन अप्रैल को सेंटर फॉर ऐम्बीशन के निर्देशक अमित सिंह तथा डा० अनामिका सिंह एवं प्रबंधक समिति के अध्यक्ष अवधेश गुप्ता के द्वारा किया गया था।

इस अवसर पर अमित ने छात्राओं को प्रोत्साहित किया तथा उनके चित्रों की भरपूर सराहना करते हुए एक लाख रुपए के चित्र क्रय भी किए। इस अवसर पर प्राचार्य ने सृजन के महत्व को बताते हुए कहा कि चाहे कितनी भी तकनीक एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्यों न आ जाए मानव मस्तिष्क का स्थान कोई नहीं ले सकता। यह चित्र इसीलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि उनकी कल्पना और परिकल्पना को साकार करते हैं।

श्रेष्ठ चित्रों में कंपोजीशन मे नंदिनी, लैंडस्केप में शिफा, पोर्टेट में कंचन, तथा पिक्टोरियल कंपोजिशन में आयुषी के चित्र चयनित हुए। प्रदर्शनी का संयोजन प्रो बिंदु अवस्थी, डॉ सविता प्रसाद सुश्री विनीता. डॉ साधना सिंह के निर्देशन में किया गया है। समापन के अवसर पर डॉ नसरीन बेगम, ने छात्राओं को इस शेर के माध्यम से प्रो० बिन्दु अवस्थी अध्यक्षा चित्रकला विभाग की मेहनत और कुशलता व छात्राओं के प्रति उनकी शिद्दत का इजहार इस तरह किया-

तूने मुझे तराश के हीरा बना दिया। वर्ना मेरा शुमार इन्ही पत्थरों में था।

इस अवसर पर डॉ राधा गुप्ता, डा० अंयििाका आर्थर, डा० शैलजा मिश्रा, डा० कृष्णा बाला सिंह प्रीति, स्नेह, कंचन, शिफा, कविता, सपना, सिम्मी, नंदिनी, प्रियंका, शिवानी, जया शिवहरे जया, मोहनी, खुशी, तनु मोनिका, अंजलि, शिवानी रानी] सोनम, राखी, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो पूनम सिंह प्राचार्य जी एवं संचालन एवं धन्यवाद विभागाध्यक्षा प्रो बिंदु अवस्थी के द्वारा किया गया।