आगरा। थाना सदर बाजार पर सूचना दी गयी कि दिनांक 23.02 2025 को बादी का भाई खाना खाकर मेरे पर नगला जस्सा से रात्रि 12 बजे काजीपाड़ा गया था जोकि अपने पर नहीं पहुंचा, तभी उन्हें पत्ता चला कि गोपाल पुरा में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है जिसे पहचानने पर वह शव वादी के भाई का मिला। वादी के भाई की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्य कर दी गयी है। इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर दिनांक 24.02.2025 को भाना सदर बाजार पर मु0अ0सं0 114/2025 धारा 103 बीएनाएस पंजीकृत किया गया।
उपरोक्त पटना के सफल अनावरण एवं संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सहायक पुलिस आयुक्त सदर द्वारा थाना सदर बाजार पुलिस टीमों का गठन किया गया। दिनाक 04/05.04.2025 की रात्रि को थाना सदर बाजार पर गठित पुलिस टीमों ने मुखचिर द्वारा प्राप्म सूचना के आधार पर व्यक्ति की हत्या करने की घटना में संलिप्त अभियुक्त मृदल पुत्र तेजबहादुर निः) पंजाबी बाली गली गोपालपुरा थाना सदर बाजार को सीओडी ग्राउण्ड के पास स्थित मंदिर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशादेही के आधार पर घटनास्थल के पास से हत्या की घटना में प्रयुक्त पत्थर बरामद हुआ।
घटना का विवरण-
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त मृदुल से हत्या की पटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि दिनांक 22/23.02.2025 की रात्रि में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर शराब पी थी, शराब पीकर अभियुक्त के साथी अपने-अपने घर चले गये थे, और अभियुक्त नशे में सड़क से जा रहा था तो बिन्दुकटरा की ओर से एक व्यक्ति आता दिखायी विया अभियुक्त ने उसे रोककर रूपये की मांग की तब दोनों का आपस में झगड़ा हो गया और
अभियुक्त ने मारपीट करते हुए मृतक को खोखे के पीछे ले जाकर एक नुकीला पत्थर से मृतक के सिर पर दो-तीन चार किये जिससे उसकी मृत्यु हो गयी उसके बाद अभियुक्त ने मृतक की पेन्ट उताकर उसकी जेब देखी तब उसे पेन्ट में कुछ नहीं मिला। अभियुक्त ने हत्या की घटना में प्रयुक्त पत्वर को पटना स्थल के पास बने एक मकान के पास झाडियों में फेंक दिया था। जिसे पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की निशादेही के आधार पर बरामद कर लिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:-
मृदुल चौहान पुत्र तेज बहादुर जाति चौहान ठाकुर निवासी पंजाबी वाली गली गोपालपुरा थाना सदर बाजार आगरा
आपराधिक इतिहासः-
मु0अ0सं0 114/2025 धारा 103 बीएनएस थाना सदर बाजार कमिश्ररेट आगरा।
बरामदगी का विवरणः-
घटना में प्रयुक्त आला कत्ल (पत्थर)।
पुप्लिस टीम का विवरणः-
- प्रभारी निरीक्षक बिरेशपाल गिरी, बाना सदर बाजार, कमिश्नरेट आगरा।
- उ0नि0 अंकुर मलिक प्रभारी सर्विलांस टीम नगर जोन कमिश्ररेट आगरा।
- उ0नि0 सुनीत शर्मा प्रभारी एसओजी टीम नगर जोन कमिश्नरेट आगरा।
- उानि श्याम सुंदर थाना सदर बाजार कमिश्ररेट आगरा।
- ३०नि० शिवम मिश्रा थाना सदर बाजार कमिश्ररेट आगरा।
- प्र0उ0नि0 निरंजन तिवारी थाना सदर बाजार कमिश्नरेट आगरा।
- एसओजी टीम नगर जोनः हे०का तहजीब खाँ, हे०का आशुतोष सिंह, हे०का) महिपाल सिंह, हेएका) अरविंद यादव, का० शरद कुमार, का। गौतम, का) अंकित, का० अरविंद, का० जॉनी बालियान, का0 राहुल डागर ।
- सर्विलांस टीम, नगर जोन एएसआई आशीष शाक्य, हेका) रूस्तम सागर, का0 प्रिंस
कौशिक, कार) संदीप यादव, कार मंगल सिंह, कार शुभम चौधरी व का० अचिन नैन। 09. का० उवेश खाँ, का० धर्मेन्द्र कुमार व का० अंकुर कुमार थाना सदर बाजार कमिश्ररेट आगरा।