संवाद।। शोएब कादरी एटा
एटा जनपद के कस्वा मारहरा में दिनांक 03.04.25 की 12.30 बजे रात्रि को हुई ई-रिक्सा(टिर्री) से दो बैट्री चोरी को सीसीटीवी वीडियों व फुटेज की मदद से थाना मारहरा पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों को मय 02 बैट्रियां सहित किया गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद एटा श्याम नारायण सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना मारहरा पुलिस ने थाना मारहरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 46/2025 धारा 303(2)/317(2) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित आयुष पुत्र प्रमोद नि0 ग्राम कचौरा थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस व अन्य एक साथी को मुकद्दमा उपरोक्त से सम्बन्धित माल 02 अदद बैट्री (लाल रंग की EXIDE) ई-रिक्सा (टिर्री) के समसपुर पुलिया थाना मारहरा जनपद एटा से दिनांक- 04.04.2025 को समय करीब 18.15 बजे गिरफ्तार किया । वैधानिक कार्यवाही थाना स्तर से की जा रही है । सम्बन्धित मुकदमा अपराध संख्या
मु0अ0सं0- 46/25 धारा 303(2)/317(2) बी0एन0एस0 नाम पता अभि0 आयुष पुत्र प्रमोद नि0 ग्राम कचौरा थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस व अन्य एक साथी। गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल थानाध्यक्ष कृष्णकान्त लोधी,उ0नि0 मुकुल कुमार,का0 644 सोनू कुन्तल,का0 1310 हरिओम चौधरी,का0 1308 नबाब चौधरी।