भागलपुर : विश्व स्वास्थ्य दिवस की पूर्व संध्या पर भागलपुर चैप्टर एन एस आई और सफाली संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में “स्वस्थ शुरुआत, आशापूर्ण भविष्य” विषयक थीम पर हाइब्रिड मोड में सेमिनार आयोजित हुआ। सेमिनार का उद्घाटन पूर्व कुलपति जेपीयू, छपरा प्रो (डॉ) फारूक अली ने करते हुए कहा कि हजार दिन का नेतृत्व पोषण बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए बहुत ही आवश्यक है ताकि उसका बहुमुखी विकास हो सके। हाल ही में संपन्न G20 इनिशिएटिव के तहत शुरुआती बचपन पहल शुरू किया है। उन्होंने पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन से 1000 दिन के शुरुआती बेहतर देखभाल पर सुरक्षा एवं पोषण को कारगर बताया। मुख्य अतिथि डॉ अख्तर अली मुख्य ने बच्चों के शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, पारिवारिक, आध्यात्मिक, विकास के लिए शुरुआत पल पर जोर दिया है। वह भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग से वर्षों जुड़े रहे हैं और बच्चों की देखभाल पर उन्होंने काम भी किया है उनके रोचक आख्यान से भागीदार को लाभ हुआ।
डॉ शाहिद राजा जमाल ,विभाग अध्यक्ष उर्दू विभाग ,मुंगेर यूनिवर्सिटी ने बेहतर कल के लिए आज चौकन्ना रहने पर जागरूक रहने पर जोर दिया। आज की लागत कल की पूंजी होगी। फैयाज अहमद शिक्षक ने विशेष रूप से शिक्षा में गुणात्मक बदलाव पर जोर दिया। वही गुलअफशा परवीन ने शिशु मृत्यु दर, U5MR, मातृत्व मृत्यु दर में सुधार लाकर बच्चों के भविष्य को सुरक्षित किया जा सकता है। उन्होंने माता-पिता को इस पर विशेष तवज्जो देने की बात कही। आज का इन्वेस्टमेंट कल की पूंजी होगी। डॉ एमएम खान ने जो होम्योपैथी के मशहूर चिकित्सक हैं स्वास्थ्य सुरक्षा पर बल दिया।
ऑफलाइन जुड़े हुए लोगों में डॉ शाहिदा खानम पूर्व विभागाध्यक्ष, डॉ शेफाली वर्तमान विभागाध्यक्ष, रोजी खातून, शिवांगी कुमारी सोधार्थी जे पी यू ,छपरा और देव कुमार समेत इनायत खान, रुखसाना बेगम, नूरी खातून, सोनू कुमार समेत कई साथी मौजूद थे।धन्यवाद ज्ञापन तसनीम कौसर ने किया। विदित हो भागलपुर चैप्टर एन एस आई पूर्व संध्या पर सफाली संस्थान में 6 अप्रैल को और 7 अप्रैल को स्नातकोत्तर गृह विज्ञान विभाग फूड एंड न्यूट्रिशन में 11:00 से छात्राओं के बीच प्रतियोगिता आयोजित करेगी और उत्कृष्ट छात्राओं को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जाएगा। आप कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं।