संवाद।। जाहिद वारसी
इटावा। आल इंडिया उलेमा व मशाइख बोर्ड यूनिट के तत्वावधान मंे चौथा शादी सम्मेलन आगामी 18 अप्रैल दिन जुमा को दोपहर 12 बजे इटावा गार्डन पक्काबाग पर आयोजित होगा।
मशाइख बोर्ड यूनिट के जिलाध्यक्ष हाजी शेख शकील अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त शादी सम्मेलन सैयद मोहम्मद अशरफ अशरफी किछोछा शरीफ की अध्यक्षता मंे होगा। यूनिट के प्रवक्ता हाफिज मोहम्मद अहमद चिश्ती ने बताया कि इस बार 9 जोड़ांे की शादी कराई जाएगी। वार्ता के दौरान यूनिट के प्रदेश सचिव अब्दुल हमीद अशरफी, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के शहर अध्यक्ष साजिद अली अशरफी, यूनिट के नगर अध्यक्ष भरथना बिलाल मुसानी, शेख मु. नबाब, मुमताज पूर्व खजान्ची, काजी नुरूल हसन कोषाध्यनक्ष, साजिद अली वारसी सरपरस्त, इमरान खान, मु. समीर आदि मौजूद रहे।