उत्तर प्रदेश

वजीरपुरा श्री राम मंदिर में माता के नौ स्वरूप के साथ श्री राम जी का हुआ पूजन

मंदिर में हवन पूजन के साथ माता के स्वरूपों की आरती कर मनाया रामनवमी का उत्सव

भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने कार्यक्रम में सहभाग कर लिया आशीर्वाद

आगरा। चैत्र नवरात्रि के आखिरी दिन रामनवमी के अवसर पर वजीरपुरा स्थित श्री राम मंदिर मे रामनवमी उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीराम जी की आरती के साथ हुआ। रामनवमी में के अवसर पर मंदिर के महंत अनंत गोस्वामी ने माता के नौ स्वरूपों के साथ प्रभु श्री राम के स्वरूप की आरती की। रामनवमी के अवसर पर मंदिर परिसर में कन्या पूजन का प्रसादी का वितरण किया गया। इस मौके पर भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने कार्यक्रम में पहुंचकर स्वरूपों का पूजन कर प्रभु श्री राम और माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर मंदिर परिसर में हवन पूजन के साथ कार्यक्रम में आने वाले लोगों को प्रभु श्री राम के चरित्र से रामचरितमानस की चौपाइयों के माध्यम से अवगत कराया गया। मंदिर के महंत ने बताया कि प्रभु श्री राम का जीवन मर्यादा का पालन करते हुए मानव जीवन में गृहस्थ धर्म के पालन का संदेश देता है।