संवाद। सादिक जलाल
कप्तान अय्यर बोले, टीम योजनाओं को बेहतर तरीके से अंजाम दे सकती थी
नई दिल्ली। : पंजाब किंग्स को मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग सीज़न में पहली हार का सामना करना पड़ा जब उन्हें शनिवार को न्यू पीसीए स्टेडियम, न्यू चंडीगढ़ में राजस्थान रॉयल्स ने 50 रन से हराया। पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला करने के बाद पंजाब की गेंदबाज़ी इकाई राजस्थान के टॉप ऑर्डर को रोकने में नाकाम रही। यशस्वी जायसवाल, कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग ने शानदार बल्लेबाज़ी की।
राजस्थान ने तेज़ शुरुआत करते हुए 20 ओवर में 205/4 का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में पंजाब की टीम ने पहले ही ओवर में प्रियांश आर्य और कप्तान श्रेयस अय्यर के बड़े विकेट गंवा दिए, जिससे लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल हो गया।
हालांकि, निहाल वढेरा ने 41 गेंदों पर 62 रन की जुझारू पारी खेली, लेकिन टीम 20 ओवर में 155/9 ही बना सकी और मैच 50 रन से हार गई।
मैच के बाद स्पिन बॉलिंग कोच सुनील जोशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हमें विपक्षी टीम की शानदार बल्लेबाज़ी की तारीफ करनी होगी। हमें बेहतर बल्लेबाज़ी करनी चाहिए थी। पहले ओवर में दो विकेट गिरना चिंता का विषय था। आज के दौर में 200 रन एक सामान्य स्कोर है, और उसे हासिल करने के लिए पॉवरप्ले अहम होता है। लेकिन यह सीज़न की शुरुआत है, अभी लंबा सफर बाकी है।”
गेंदबाज़ी की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल, जो पहले दो मैचों में विकेट्स ले चुके थे, इस बार सिर्फ एक ओवर फेंक पाए और उसमें 6 रन दिए। जोशी ने माना कि स्पिन गेंदबाज़ों का इस्तेमाल बेहतर ढंग से किया जा सकता था।
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है हमसे एक चाल छूट गई। हम मैक्सवेल और (युजवेंद्र) चहल से कुछ और स्पिन ओवर फेंकवा सकते थे। पिच अच्छी थी और दोनों टीमों के लिए समान थी।”
वहीं, कप्तान के तौर पर पहली हार झेलने के बाद श्रेयस अय्यर ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि टीम अपनी योजनाओं को सही से लागू नहीं कर सकी और गेंद से 15-20 रन ज़्यादा दे दिए।
“सच कहूं तो मुझे लगा 180-185 के आसपास स्कोर होता तो बेहतर रहता, लेकिन हम अपनी योजनाएं लागू नहीं कर पाए। अच्छी बात है कि ये हार टूर्नामेंट की शुरुआत में ही आई। विकेट ठीक था, गेंद थोड़ा रुक कर आ रही थी और हम उन्हें ज़्यादा पेस नहीं दे रहे थे।”
“मुझे लगा हमें थोड़ा धीमे खेलना चाहिए था और साझेदारियां बनानी चाहिए थीं, लेकिन इस मैच से काफी कुछ सीखने को मिला। आज वैसी ओस नहीं थी जैसी हमने सोची थी, लेकिन अब हमें वापस ड्रॉइंग बोर्ड पर जाना होगा और उन वीडियो को देखना होगा जहां हमने गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी में चूक की,” उन्होंने आगे कहा।
इसके अलावा, हेड कोच रिकी पोंटिंग ने भी मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से बात की और व्यक्तिगत प्रदर्शन व मैच से मिली सीख पर ज़ोर दिया।
पोंटिंग ने कहा, “आज के अपने प्रदर्शन पर थोड़ा सोचिए और देखें कि क्या कोई ऐसी छोटी सी चीज़ है जिसे आप और बेहतर कर सकते हैं। हम अब तक बहुत अच्छे रहे हैं। लेकिन मैं इस मौके को जाने नहीं देना चाहता, ये ऐसा मौका है जिससे हम सीख सकते हैं। कल का दिन सोच-समझकर बिताइए और खुद से पूछिए कि हम किन क्षेत्रों में बेहतर कर सकते हैं। जब अगली बार यहां खेलें, तो पक्का करें कि हम बेहतर क्रिकेट खेलें।”
पंजाब किंग्स अब मंगलवार को न्यू पीसीए स्टेडियम, न्यू चंडीगढ़ में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी।