उत्तर प्रदेश

आल इण्डिया उलेमा व मशाइख बोर्ड का शादी सम्मेलन 18 अप्रैल को

संवाद।। मसूद तैमूरी


इटावा आल इंडिया  उलेमा व मशाइख बोर्ड यूनिट इरावा के तत्वावधान में चौथा शादी सम्मेलन आगामी 18 अप्रैल 2025 दिन जुमे को दोपहर 12 बजे से इरावा गार्डन पक्का बाग पर आयोजित होगा।


उक्त जानकारी ममाज होटल में आजोजित प्रेसवार्ता में आल इण्डिया उलेमा मशाइरख बोर्ड यूनिट इटावा के जिलाध्यक्ष हाजी शेख शकील अशरफी ने देते हुये बताया कि उक्त शादी समारोह सैयद मोहम्मद अशरफ अशरफी किछोछा शरीक की अध्यक्षता में होगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में 11 जोड़ों की शादी कराई जायेगी। उन्होंने शहर वासियों से शादी समारोह में भाग लेने अपील है।

बैठक में नगर अध्यक्ष भरथना मोहम्मद बिलाल मूसानी, प्रवक्ता हाफिज फैजान अहमद चिश्ती, प्रदेश सचिव यूथ ब्रिगेड, अब्दुल हमीद अशरफी, पूर्व कोषाध्यक्ष मुमताज, उपाध्यक्ष शेख मोहम्मद नवाब, कोषाध्यक्ष काजी रजीउल हसन, संरक्षक साजिद अली अशरफी, मोहम्मद समीर आदि मौजूद रहे।